समाज से बड़ा कोई नहींः सिंघवी


समाज से बड़ा कोई नहींः सिंघवी

श्री दिगम्बर बीसा जैन नरसिंहपुरा बीसपंथ उदयपुर की परिवार निर्देशिका दर्पण-2016 का आज मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विशिष्ठि अतिथि तेरापंथ समाज अध्यक्ष गणेशलाल सलावत,महावीर चेतालय के अध्यक्ष महेन्द्र टाया,हंसराज चोधरी,मुकेश चौधरी,अनिल मेहता,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत थे जबकि अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने की

 

समाज से बड़ा कोई नहींः सिंघवी

श्री दिगम्बर बीसा जैन नरसिंहपुरा बीसपंथ उदयपुर की परिवार निर्देशिका दर्पण-2016 का आज मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विशिष्ठि अतिथि तेरापंथ समाज अध्यक्ष गणेशलाल सलावत,महावीर चेतालय के अध्यक्ष महेन्द्र टाया,हंसराज चोधरी,मुकेश चौधरी,अनिल मेहता,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत थे जबकि अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने की। परिवार निर्देशिका के विमोचनकर्ता मुबंई के समाजसेवी सुरेश हिंसावत, युवा समाज सेवी अक्षय जैन एवं बी.एल.थाया थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोयल ने कहा कि समाज द्वारा प्रकाशित की गई इस प्रकार की परिवार निर्देशिका समाज के लिए काफी लाभदायक साबित होती है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पारस सिंघवी ने कहा कि समाज से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता है चाहे वो व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में किसी भी बड़े पर पद पर ही क्यों न हो। क्षत-विक्षत होने के कगार पर खड़े समाज को छोटी-छोटी गतिविधियंा आयोजित कर एकजुट होने का प्रयास करें। राजनीतिक क्षेत्र में समाजजनों को आगे आना चाहिये।

सहयोगकर्ताओं का हुआ सम्मान-

समारोह में राजेश संगावत, भूरालाल भदावत, राजकुमार अखावत, पुष्पेन्द्र हिंसावत,समाज सेवी श्याम एस.सिंघवी, सत्येन्द्र टिमरवा,शान्तिलाल हिंसावत,पारसमल नाथूत,सुनील सिपरिया,अजित सिपरिया, आत्म प्रकाश हिंसावत,कन्हैयालाल सिंघवी को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। वयोवृद्ध समाज सेवी 99 वर्षीय कन्हैयालाल टाया का पगड़ी पहनाकर अनिल मेहता ने स्वागत कियां।

परिवार निर्देशिका का हुआ विमोचन-

समाज द्वारा प्रकाशित परिवार निर्देशिका दर्पण-2016 का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, गणेशलाल सलावत, महेन्द्र टाया,हंसराज चौधरी,मुकेश चौधरी,अनिल मेहता,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत, पारस सिंघवी, सुरेश हिंसावत, युवा समाज सेवी अक्षय जैन एवं बी.एल.थाया ने विमोचन किया।

समारोह के प्रारम्भ में कुन्थु महिला मण्डल मंच की महिलाओं ने णमोकार महामंत्र पर नृत्य की शुरूआत से की। तत्पश्चात पूजा एण्ड ग्रुप की महिला सदस्यों ने रिमिक्स गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

समाज से बड़ा कोई नहींः सिंघवी

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुमतिलाल दुदावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज कल्याण के लिए बनाये गए मन्दिरों की व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने पर जोर दिया जाना चाहिये।

इस अवसर पर सचिव ऋषभ जसींगोत ने निर्देशिका के विमोचन की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में सभी पूर्वाध्यक्षों को सम्मानित किया गयां। इस अवसर पर अतिथियों ने समाज की वेबसाईट का विमोचन किया गया। जिसमें समाज से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध करायी गई हैै। समारोह को अनिल मेहता ने समाजजनों का आव्च्हान किया कि वे नेत्रदान के संकल्प पत्र भरने हेुत आगे आयें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags