लायंस क्लब संभाग-3 के जोन चेयरमैन मनोनीत


लायंस क्लब संभाग-3 के जोन चेयरमैन मनोनीत
 

 
लायंस क्लब संभाग-3 के जोन चेयरमैन मनोनीत
संभाग-3 के जोन-1 से लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य,जोन-2 से लायन भूपेश दीक्षित व जोन-3 से लॉयन वर्द्धमान मेहता को जोन चेयरमैन मनोनीत किया।

उदयपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233ई-2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी ने 2020-21 के लिये आज संभाग-3 के तीन जोन चेयरमैन की घोषणा की।

प्रान्तीय सचिव एमजेएफ लायन श्याम नागौरी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी ने संभाग-3 के जोन-1 से लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य,जोन-2 से लायन भूपेश दीक्षित व जोन-3 से लॉयन वर्द्धमान मेहता को जोन चेयरमैन मनोनीत किया।

प्रांतीय सचिव मुख्यालय लॉयन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि लायन सनाढ्य जोन 1 के तीन लायंस क्लबों को देखेंगे। जोन-2 के भूपेश दीक्षित लायन्स क्लब हाड़ारानी के तथा जोन-3 के वर्द्धमान मेहता  लायस क्लब लेकसिटी के वर्तमान में अध्यक्ष है। भूपेश दीक्षित अपने जोन के तहत 4 एवं वर्द्धमान मेहता तीन  क्लबों का कार्य देखेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal