geetanjali-udaipurtimes

प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के दवारा प्रत्याशियों के नाम को घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों के दवारा नामांकन का दौर जारी है। आज भी कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के जुलुस के रूप में पहुँच कर अपना नामांकन भरा। उदयपुर ग्रामीण से देवेन्द्र मीणा ने निर्दलीय अपना नामांकन भरा, तो बीएसपी से लक्ष्मण सोलंकी, बीजेपी को ओर से पार्षद फुल सिंह मीणा और कांग्रेस से मौजूदा विधायक सज्जन कटारा ने अपना नामांकन भरा।

 | 
प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के दवारा प्रत्याशियों के नाम को घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों के दवारा नामांकन का दौर जारी है। आज भी कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के जुलुस के रूप में पहुँच कर अपना नामांकन भरा। उदयपुर ग्रामीण से देवेन्द्र मीणा ने निर्दलीय अपना नामांकन भरा, तो बीएसपी से लक्ष्मण सोलंकी, बीजेपी को ओर से पार्षद फुल सिंह मीणा और कांग्रेस से मौजूदा विधायक सज्जन कटारा ने अपना नामांकन भरा।

शहर विधान सभा से भी वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने भी एडीएम सिटी के समक्ष अपना नामंकन भरा। राजसमन्द से बीजेपी की ओर से किरण माहेश्वरी और नाथद्वारा से कल्याण सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा।

प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

नामांकन से पूर्व बीजेपी के उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया और फुल सिंह मीणा ने सूरजपोल स्थित श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर मालार्पण कर मुखर्जी के त्याग और बलिदान को याद किया। इसके बाद वे बीजेपी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्री पहुंचे, इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन कटारा भी देहात के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सूरजपोल से जुलुस के रूप में देहलीगेट पहुंचीं,  एंव उसके बाद अपने कुछ नेताओं के साथ कलेक्ट्री पहुँच एडीएमसिटी, प्रशासन के समक्ष अपना नामांकन भरा।

प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

सभी नेताओं के साथ आये समर्थकों को नियमानुसार चुनाव कार्यालय से 100 मीटर के दायरे पर रोक दिया गया।

नामांकन के दौरान कलेक्ट्री परिसर में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “कांग्रेस की सरकार से आम आदमी त्रस्त है। महंगाई, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से अब देश की जनता परेशान हो चुकी है। इस बार प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी”।

उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस की ओर से नामांकन भरने आई सज्जन कटारा ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें टिकिट देकर विश्वास जताया है, जिस पर वे खरी उतरेंगी।

प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

जब कांग्रेस से बाग़ी हुए निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र मीणा द्वारा लगे गए आरोपों के बारे में पुचा तो सज्जन कटारा ने कहा कि, आज तक क्षेत्र में उनके दवारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है, जबकि हमारे कार्यकाल के दौरान हमने कई विकास के काम करवाए। कटारा ने कहा कि, अब मीणा पार्टी के सदस्य नहीं हैं, इसलिए वे मीणा पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती हैं।

उदयपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सज्जन कटारा को टिकिट देने के विरोध में देवेन्द्र मीणा के नेतृतव में 90 लोगों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मीणा का कहना है कि, उन्हें पार्टी पर पूरा विश्वास था, इसी को लेकर वह शनिवार को भी उन्होंने कांग्रेस के रूप में संभवतया प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था, लेकिन पार्टी को और से उन्हें टिकिट नहीं दिए जाने से उन्होंने निर्दलीय के रूप में ही बागी बनकर मैदान में ताल ठोक दी है।

प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सड़कों पर लगा लम्बा जाम

प्रत्याशियों के नामांकन भरने से पूर्व निकले गये जुलुस से सड़कों पर लम्बा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। जाम को सही करने की लिए ट्राफिक पुलिस के जवानो को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

कल नामांकन के अंतिम दिन उदयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली अपना नामांकन भरेंगे। वल्लभनगर से बीजेपी की ओर से रणधीर सिंह भिंडर को टिकिट नहीं देने,  उनके भी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal