शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का समापन हुआ।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. ओ. पी. गिल, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि विश्वविद्यालय के सभी खिलाडि़यों ने इन खेलों को खेल की भावनाओं से खेला।
उन्होने विजेता खिलाडि़यों को बधाई एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि यह एक गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय के उम्र दराज कर्मचारी भी खेलों में सक्रिय भाग लेते है, खेलों से हमारा रक्त संचार ही नहीे बल्कि सर्वांगीण विकास अच्छा होता है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान् चन्द्र सिंह कोठारी,, महापौर, नगर निगम, उदयपुर ने सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं से ऊर्जावान होकर विश्वविद्यालय के लिए बहुत अच्छा कार्य करंेगे। जिससे विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति करता रहे। उन्होंने कहा कि खेलों से तनाव दूर होता है। यहां से प्राप्त सम्मान हमे जीवन पर्यन्त भाईचारे एवं सहयोग की याद दिलाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एम.पी.यू.ए.टी. के कुलसचिव श्रीमान् एस. एन. लाठी, ने सभी खिलाडि़यों से आग्रह किया कि जो ऊर्जा और स्फूर्ति खेलों से प्राप्त होती है उसका सदुपयोग आप अपने जीवन एवं कार्य क्षैत्र में करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.पी.यू.ए.टी. के निदेशक, आवासीय निर्देशन निदेशालय डॉ. जी. एस. चौहान, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, डॉ. आई. जे. माथुर,, अधिष्ठाता, सीटीएई डॉ. बी. पी. नन्दवाना, अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. एल. के. मुर्डिया, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डा. वाई सी भटट्, गृह विज्ञान महाविद्यालय डॉ. आरती सांखला, निदेशक, प्लानिंग एवं मोनिटरिंग डॉ. जी. एल. चौधरी, एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया पुरुस्कार वितरण के दौरान उपस्थित थे।
अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. आर. मालू समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि विगत 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विगत चार दिन तक आप सभी ने सौहार्द पूर्ण खेल का परिचय दिया। केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने बताया कि इस समारोह में विजेता टीमों को कुलपति चल-चैजयन्ति ट्रॉफी प्रदान की गई और खिलाडि़यों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गये साथ ही उत्कृष्ट खिलाडि़यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में इस वर्ष दिसम्बर 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सीटीएई को जनरल चैम्पियनशिप प्रदान की गयी।
इस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नियमित रुप से चार पृष्ठ के खेल समाचार बुलेटिन का प्रकाशन भी किया गया, जिसकी सभी अधिकारियों और खिलाडि़यों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस खेल समाचार बुलेटिन का संपादन डॉ सुबोध शर्मा, डॉ एस.के.खण्डेलवाल, एन.एस.चौहान, भारत भूषण अरोड़ा, विशाल अजमेंरा, फतह लाल सुथार, सुधीर साधवानी एवं रोशन लाल शर्मा आदि के निर्देशन में किया गया।
खेल-कूद प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजित फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः-
1. वॉलीबॉल के फाईनल मैच में सी.टी.ए.ई. ने आर सी ए की टीम को 3-0 से हराया । 2. रस्साकस्सी के रोमांचक फाईनल मैच में सीसीपीसी ने डेयरी व गृहविज्ञान महाविद्यालय को 2-1 से हराया।
निम्नांकित खिलाडि़यों को उनसे सम्बन्धित खेलों में श्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से सम्मानित किया गया-
1. आल राउण्डर (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) – अनुसंधान निदेशालय के शकूर मोहम्मद मंसूरी 2. फुटबॉल – डेयरी विज्ञान एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के हेमेन्द्र प्रजापत 3. बास्केटबॉल – प्रशासनिक कार्यालय के नरेन्द्र नलवाया 4. वॉलीबॉल – सी.टी.ए.ई. के प्यारेलाल पालीवाल 5. कबड्डी – प्रशासनिक कार्यालय के श्री भगवान लाल डांगी
संगठन के महामंत्री राजेन्द्र तोतलानी के बताया कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन सीटीएई में किया जाएगा।
इस समापन समारोह में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मण्डल के सचिव डा. अनिल व्यास, आर सी ए के खेल अधिकारी डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, सुखाडि़या विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री भरत व्यास, विभिन्न खेलों के निर्णायकगण सहित विश्वविद्यलाय के कई विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री जी. एस. पुर्बिया ने समस्त अतिथियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द नलवाया ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal