चुनावी खर्चो की जांच के दौरान अनियमितता के चलते 3 प्रत्याशियों को नोटिस जारी


चुनावी खर्चो की जांच के दौरान अनियमितता के चलते 3 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

निर्देशानुसार मंगलवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु ने इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कटारा को चुनाव व्यय पंजिका का छाया पंजिका (शेडो रजिस्टर) से मिलान नहीं पाए जाने एवं बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण अथवा उसके प्रतिनिधि के वक्त निरीक्षण उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी कर व्यय रिकाॅर्ड की पूर्ति कर स्पष्टीकरण मांगा है।

 

चुनावी खर्चो की जांच के दौरान अनियमितता के चलते 3 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

विधानसभा चुनाव के तहत चुनावी व्यय पर निगरानी एवं निरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के व्यय खातों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक टी. रौमुआन पाइते ने सोमवार को संबंधित विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय लेखों का निरीक्षण किया जिसमें दो प्रत्याशियों को चुनाव व्यय पंजिका का छाया पंजिका के साथ मिलान नही पाये जाने एवं एक प्रत्याशी के निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं होने पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

निर्देशानुसार मंगलवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु ने इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कटारा को चुनाव व्यय पंजिका का छाया पंजिका (शेडो रजिस्टर) से मिलान नहीं पाए जाने एवं बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण अथवा उसके प्रतिनिधि के वक्त निरीक्षण उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी कर व्यय रिकाॅर्ड की पूर्ति कर स्पष्टीकरण मांगा है।

आरओ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी फूल सिंह मीणा के व्यय लेखों के निरीक्षण के दौरानं पाया गया कि प्रत्याशी फूल सिंह मीणा द्वारा संधारित चुनाव व्यय पंजिका का छाया पंजिका (शैडो रजिस्टर) के साथ मिलान नही हो रहा है। चुनाव व्यय पंजिका में छाया पंजिका से 12 हजार 196 रुपये व्यय कम पाया गया जबकि प्रत्याशी फूल सिंह मीणा द्वारा माला, लारी, ढोल, चार पहिया वाहन, पिक अप एवं म्यूजिक सिस्टम की राशि में भी अंतर है। साथ ही भवन किराया, पानी, केम्पर, दरी और टेलीविजन आदि दैनिक व्यय पंजिका में दर्ज नहीं पाए गए है। यह सब निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। अतः नोटिस जारी करते हुए पंजिका की पूर्ति करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कटारा के द्वारा संधारित चुनाव व्यय पंजिका का भी छाया पंजिका के साथ मिलान नहीं पाया गया। चुनाव व्यय पंजिका में छाया पंजिका से 54 हजार 128 रुपये की राशि कम पाई गई जबकि प्रत्याशी कटारा द्वारा कार्यालय भवन किराया, दोपहिया व चार पहिया वाहन, बस, टेम्पो, झंडे, मफलर, पटाखे, ड्रोन, फ्लेक्स, टी टेबल आदि दैनिक व्यय पंजिका में दर्शाया जाना था जो राशि चुनाव व्यय पंजिका में दर्ज नही है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण अथवा उनके प्रतिनिधि के व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष अनुपस्थित रहने तथा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं करा पाने के लिए प्रत्याशी को जिम्मेदार मानते हुए नोटिस जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। व्यय पर्यवेक्षक ने बसपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली सूचना नही भेजे जाने के लिए भी जिम्मेदार माना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal