अब एक ही छत के नीचे ऑन लाईन खरीदे जा सकेंगे मल्टी ब्राण्ड उत्पाद


अब एक ही छत के नीचे ऑन लाईन खरीदे जा सकेंगे मल्टी ब्राण्ड उत्पाद

महानगरों की तर्ज पर अब शहर में भी मल्टी ब्राण्ड इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद के शोरूम खुलने लगे है। इसी के तहत रविवार 10 मार्च को गोवर्धनविलास मेन रोड़ चुंगी नाका के सामने स्थित राजमन्दिर इलेक्ट्रो प्लाजा शोरूम का उद्घाटन प्रात: 10 बजे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के जेठालाल फेम दिलीप जोशी करेंगे। उद्घाटन अवसर पर उपभोक्ता के लिए कूछ योजनाएं भी निकाली गई हैं।

 
अब एक ही छत के नीचे ऑन लाईन खरीदे जा सकेंगे मल्टी ब्राण्ड उत्पाद महानगरों की तर्ज पर अब शहर में भी मल्टी ब्राण्ड इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद के शोरूम खुलने लगे है। इसी के तहत रविवार 10 मार्च को गोवर्धनविलास मेन रोड़ चुंगी नाका के सामने स्थित राजमन्दिर इलेक्ट्रो प्लाजा शोरूम का उद्घाटन प्रात: 10 बजे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के जेठालाल फेम दिलीप जोशी करेंगे। उद्घाटन अवसर पर उपभोक्ता के लिए कूछ योजनाएं भी निकाली गई हैं। राजमन्दिर इलेक्ट्रो प्लाजा के रमेश शाह ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शोरूम में मुख्यत: पेनासोनिक एंव व्हर्लपूल कम्पनी के ब्राण्ड शॉप के अलावा वीडियोकोन, नटराज, सिम्फनी,हायर आदि कम्पनियों के एलसीडी, एलईडी,टीवी, एयरकन्डीशनर, डीप फ्रीजर, रेफ्रीजरटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ऑवन, कूलर,डीवीडी प्लेयर, पेनासानिक कम्पनी के होम व ब्यूटी केयर प्रोडक्ट सहित अनेक इलेक्ट्रोनिक उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे। जिन्हें घर बैठे ऑन लाइन खरीद सकेंगे। उन्होनें बताया कि उद्घाटन अवसर पर प्रथम 100 ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए कुछ योजनाएं निकाली गई है जिसमें दस हजार रूपयें से अधिक का उत्पाद खरीदने पर हाथों-हाथ सौलह सौ रूपयें का उपहार या मात्र एक हजार रूपयें अग्रिम देकर आइटम बुक कराने पर उपहार भी हाथ दे दिया जाएगा और अगले 6 माह में दस हजार से अधिक का उत्पाद खरीदने पर वह अग्रिम राशि उसमें समायोजित कर दी जाएगी। पेनासोनिक के स्थानीय प्रतिनिधि अमित वर्मा ने बताया कि पेनासोनिक के 65 इंच थ्री डी प्लाजमा पर टाटा नैनो कार उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। यह योजना एक दिन के लिए ही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags