अब कम्प्यूटर पर निकालिये हर स्कूली शिक्षा की समस्या का समाधान


अब कम्प्यूटर पर निकालिये हर स्कूली शिक्षा की समस्या का समाधान

आने वाला समय निश्चित रूप से पेपरलैस होने वाला है जिसकी शुरूआत हो चकी है। आने वाले समय मे स्कूली शिक्षा भी इससे अछूती नहीं रहेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा की समस्याओं की कम्प्यूटर पर कोचिंग देकर उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा के समकक्ष खड़ा करना है।

 

अब कम्प्यूटर पर निकालिये हर स्कूली शिक्षा की समस्या का समाधानआने वाला समय निश्चित रूप से पेपरलैस होने वाला है जिसकी शुरूआत हो चकी है। आने वाले समय मे स्कूली शिक्षा भी इससे अछूती नहीं रहेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा की समस्याओं की कम्प्यूटर पर कोचिंग देकर उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा के समकक्ष खड़ा करना है।

इस सन्दर्भ में उदयपुर के ओरा एज्यूग्रुप ने दक्षिणी अफ्रिका के जोहन्सबर्ग में स्कूली छात्रों को मानक गुणवत्ता युक्त कम्प्युटर ऐडेड गणित विषय के अभ्यास एवं प्रायोगिक शिक्षा देने के उद्देश्य से वर्ष 1984 में स्थापित ‘केमी’ के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत दक्षिणी अफ्रिका की कम्पनी द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तायुक्त शिक्षा का ज्ञान अब स्थानीय विद्यार्थी भी हासिल कर सकेंगे।

ओरा एज्यूगु्रप की आगामी एक वर्ष में राजस्थान के विभिन्न शहारों में 20-25 सेन्टर खेलने की योजना है ताकि इसका विस्तार कर इस शिक्षा को सुदूर क्षेत्रों तक पहुचंाया जा सके।

ओरा एज्यूग्रुप की निदेशिका अंजली हिंगड़ ने आज यहंा अशेाकनगर स्थित एसचीएल परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि ‘केमी’ एक विश्व व्यापी, विश्व स्तरीय कम्पनी है जो अपने ३० वर्षो के व्यापक सफल अनुभवों के आधार पर मूल्य गति और उपयोग में आसान उत्पादकता युक्त कम से कम समय में शैक्षणिक परिणाम देने वाली सोफ्टवेयर प्रणाली अंग्रेजी, गणित एवं प्रत्यक्ष ज्ञानात्मक निपुणता सीखने के लिए विकसित की है।

उन्होनें बताया कि विश्व के हजारों स्कूलों में वांछित सफलता अर्जित करने के पश्चात् केमी ने भारत के स्कूली बच्चों के लिए अनुकूलित एवं शक्तिशाली सोफ्टवेयर प्रणाली विकसित की है जो कि तेजी से असाधारण परिणाम देने के लिए परिष्कृत की गई है।

केमी द्वारा विकसित सोफ्टवेयर प्रणाली निदान, संशोधन और छात्रों को कक्षाओं में पढाये विषयों की अवधारणाओं पर विस्तार प्रदान करने के लिए उपयोगी सिद्ध हुई है।

केमी के ओरा-केमी एज्यू सेन्टर में परीक्षण कक्षायें प्रारंभ हो गयी है तथा बच्चों के केरियर के जागरूक अभिभावक के साथ—साथ शहर के जागृत छात्रों से लगातार पूछताछ जारी है। इस केन्द्र में प्राईमरी से सेकण्डरी स्कूल के बच्चों को सोमवार 13 मई से प्रारम्भ सत्र के लिए पंजीयन किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags