अब होंगे गंभीर नेत्र रोगों के निशुल्क ऑपरेशन
रोटरी क्लब हेरिटेज ने नेत्र रोग के उपचार में अग्रणी अलख नयनमंदिर संस्थान को आज रोटरी अन्तर्राष्टीय के रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5870 के रोटरी क्लब जॅार्जटाऊन सनसिटी के सहयोग से साढ़े सत्रह लाख की जर्मनी से आयातित मशीन भेंट की।
रोटरी क्लब हेरिटेज ने नेत्र रोग के उपचार में अग्रणी अलख नयनमंदिर संस्थान को आज रोटरी अन्तर्राष्टीय के रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5870 के रोटरी क्लब जॅार्जटाऊन सनसिटी के सहयोग से साढ़े सत्रह लाख की जर्मनी से आयातित मशीन भेंट की।
अब इस मशीन से प्रतिवर्ष कम से कम 2000 मोतियाबिंद सहित कोर्निया व रेटिना के गंभीर ऑपरेशन भी हो पाएँगे। इसी सन्दर्भ में आज सिटी पैलेस के जनाना महल में एक समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाराज कुमार लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ तथा विशिष्ठ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के पूर्व प्रान्तपाल प्रमोद विज व अलख नयनमंदिर के मेडीकल डायरेक्टर डॅा.एल.एस.झाला थे।
समारोह को संबोधित करते हुए लक्ष्यराजसिंह मेवाड़़ ने कहा कि रोटरी क्लब हेरिटेज ने सेवा के क्षेत्र में और विशेषकर मेडीकल के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया है। क्लब के इस सेवा कार्य से प्रति वर्ष निश्चित रूप से हजारों नेत्र रोगी लाभान्वित होंगे। सेवाकार्यों ने विश्व में रोटरी की पहचान को एक नया आयाम दिया है, और यही कारण है कि विश्व के दो अनजाने रोटरी क्लब आपस में मिलकर रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रमों के जरिये जरूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal