अब युटी इवेंट्स बताएगा उदयपुर में होने वाले कार्यक्रम


अब युटी इवेंट्स बताएगा उदयपुर में होने वाले कार्यक्रम

अब उदयपुरटाइम्स.कॉम पर आप उदयपुर शहर में होने वाले हर सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ले सकते है; यही नहीं आप स्वयं अपने आगामी कार्यक्रमों को उदयपुरटाइम्स.कॉम पर अपलोड भी कर सकते है।

 
अब युटी इवेंट्स बताएगा उदयपुर में होने वाले कार्यक्रम

अब उदयपुरटाइम्स.कॉम पर आप उदयपुर शहर में होने वाले हर सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ले सकते है; यही नहीं आप स्वयं अपने आगामी कार्यक्रमों को उदयपुरटाइम्स.कॉम पर अपलोड भी कर सकते है।

उदयपुरटाइम्स.कॉम की नयी सुविधा युटी इवेंट्स UT Events के ज़रिये शहर में होने वाले हर इवेंट्स जैसे वर्कशॉप, कांफ्रेंस, सेमिनार, रैली, सांस्कृतिक संध्या, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता आदि की तुरंत जानकरी ले सकते है. यह सुविधा सभी के लिए निशुल्क है।

उदयपुर शहर में हर दिन कई कार्यक्रम होते है जिसकी पहले से जानकारी सिर्फ सिमित लोगो तक पहुच पाती है जिससे कई ज्यादा लोग वंचित भी रह जाते है; पर अब इन्टरनेट के माध्यम से हम आपके कार्यकर्मो को एक साथ हजारो लोगो तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे।

आप UT Events पर जा कर हर इवेंट की जानकारी ले सकते है, आप अपने इवेंट को पोस्ट भी कर सकते है (देखे: पोस्ट योर इवेंट का विकल्प)

कैसे करें इवेंट अपलोड

1.   http://www.udaipurtimes.com/event-contact-form/

2.   फॉर्म को क्रम अनुसार सही से भरे

3.   आखिर में सबमिट का बटन क्लिक करें

4.   कुछ ही मिनटों में हम आपका इवेंट लाइव हो जायेगा

* यह सुविधा सिर्फ उन्ही कार्यक्रमों के लिए है जो उदयपुर में होने वाले है

* और ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करे 9680 9680 00

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags