व्यक्तित्व का विकास करता है एन.एस.एस. – प्रो. एस.के मिश्रा
उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क द्वार दिनांक 7 से 14 जनवरी 2015 तक 7 दिवसीय कैम्प का आयोजन ढीकली गांव में आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वंयसेवकों के 12 समूह बनाकर उन्हें गांव की अलग-अलग बस्तियों में भेजकर सर्वे कराया जायेगा।

उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क द्वार दिनांक 7 से 14 जनवरी 2015 तक 7 दिवसीय कैम्प का आयोजन ढीकली गांव में आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वंयसेवकों के 12 समूह बनाकर उन्हें गांव की अलग-अलग बस्तियों में भेजकर सर्वे कराया जायेगा।
बस्तियों की समस्याओं को जानकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिये कुछ कार्यक्रम चलाये जायेगें। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जायेगा।
डॉ0 वीणा द्विवेदी कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार मिश्रा ने एन.एस.एस. के सिद्धांतों तथा समाज में व्याप्त समस्याओं खासकर महिलाओं बच्चों की समस्या पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान से महिलाओं की प्रतिष्ठा बनी रहेगी। उन्होने कहा कि सामाजिक कार्य को करने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना जरूरी हैं।
कार्यक्रम के अंत में श्री लालाराम जाट ने सबको धन्यवाद दिया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वीणा द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक आचार्य श्री लाला राम जाट के द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
