NSUI ज़िला कार्यकारिणी में अल्पसंखयक समुदाय की उल्लेखनीय भागीदारी

अध्यक्ष चिराग चौधरी द्वारा ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा

 | 

उदयपुर 12 जनवरी 2026 । NSUI उदयपुर शहर ज़िला अध्यक्ष चिराग चौधरी द्वारा ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से नई टीम को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में अमान ख़ान, रिज़वान हुसैन एवं ज़ीशान ख़ान (उपाध्यक्ष, उदयपुर शहर), महासचिव के रूप में आवेश ख़ान एवं यासर ख़ान तथा सचिव के रूप में मोहम्मद साहिल एवं अब्दुल रऊफ़ को नियुक्त किया गया है।

इस बार अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े उदयपुर कांग्रेस के छात्र नेताओं की NSUI में उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली है, जो संगठन की समावेशी सोच और छात्र हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाज़ हुसैन, मोहम्मद अय्यूब, फिरोज़ ख़ान, इज़हार हुसैन, कुशलेश चौधरी एवं शक्ति सिंह झाला तथा शीर्ष नेतृत्व का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन व सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी, मेहनत और निष्ठा के साथ छात्र हितों की आवाज़ बुलंद करेंगे तथा NSUI और कांग्रेस संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

#NSUI #Udaipur #UdaipurStudents #CongressStudentWing #StudentPolitics #MinorityLeadership #UdaipurNews #RajasthanNews #StudentLeaders
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal