दीपावली स्नेहमिलन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित


दीपावली स्नेहमिलन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया; जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इसे धूमधाम से मनाया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

 
दीपावली स्नेहमिलन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया; जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इसे धूमधाम से मनाया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर निराली जैन द्वारा मधुर स्वर में गाये गये 11 गीत-गज़लों की सीडी का भी विमोचन किया गया।

क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डी.पी. धाकड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम में आयोजित –

  • रंगोली प्रतियोगिता में श्वेता गुप्ता प्रथम,पूजा स्वरूप द्वितीय,
  • मेहंदी प्रतियोगिता में स्नेहा शर्मा प्रथम, सुशीला सिंघवी द्वितीय,
  • थाली सजाओ प्रतियोगिता में काजल बाहेती प्रथम, नीला करणपुरिया द्वितय तथा रश्मि गुप्ता तृतीय,
  • बेस्ट किड्स प्रतियोगिता में प्रियल बोहती प्रथम व तनु बाहेती द्वितीय,
  • बेस्ट कपल प्रतियोगिता में श्रीमती व श्री बी.एच.बापना प्रथम, डॅा. देवेन्द्र सरीन व मधु सरीन व राकेश भाणावत द्वितीय, कमल कर्णावट, सुरेश सिसोदिया तथा कीर्ति अग्रवाल तृतीय,
  • बेस्ट लंहगा साड़ी प्रतियोगिता में स्नेहा शर्मा प्रथम, बीना मुर्डिया व प्रभा सिंघवी द्वितीय, गिरीराज शर्मा, स्वर्णा गर्ग व नीला करणपुरिया तृतीय रहीं,
  • कलरफुल ड्रेस के लिए बेला जैन को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर निराली जैन द्वारा गाये गये 11 गीत-गज़लों की सीडी का संगीतज्ञ डॅा. रघु उपाध्याय, बी.एल.मेहता, सुरेन्द्र जैन, रमेश चौधरी, बी.एच.बापना ने विमोचन किया।

कार्यक्रम में क्लब को सर्वश्रेष्ठ सेवायें देने हेतु डी.पी. धाकड़ व अंजुला धाकड़ को सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, उम्मेदसिंह चौहान, पी.एल.पुजारी, साधना मेहता, राजेन्द्र जैन ने उपारना ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पत्र का वाचन क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने किया।

सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि आगामी 10 से 17 नवंबर तक मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॅा. डी.सी.शर्मा के नेतृत्व में मधुमेह रोग जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा; जिसमें मधुमेह से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित किये जाऐंगे। समारोह में दीपावली हाऊजी का भी आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags