उदयपुर 13 दिसंबर 2019 । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर(शहर) के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर के नेतृत्व मे विशाल रैली शुक्रवार को निकाली गई।
मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 को पूर्ण कराने को लेकर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के मुख्य नर्सिंग ऑफिस परिसर के बाहर सभी नर्सेज शुक्रवार को 11 बजे एकत्र हुए और सभा आयोजित की गई। सभा मे वक्ताओं के उद्बोधन के बाद रैली मे परिवर्तित हो गई।
रैली हाँस्पिटल परिसर, चेटक सर्कल, कोर्ट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट के बाहर रैली सभा परिवर्तित हो गई। जिसमें नर्सेज ने परमानेंट करने वाले जोशीले नारे लगाये। एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया। जिसमे संविदा नर्सेज के साथ नियमित नर्सेज भी रैली में सम्मिलित होंगे।
जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई कि पंचायत राज चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले - पहले नर्स ग्रेड द्वितीय की वरीयता सूची जारी की जाए।
रैली मे जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संरक्षक अमीन खान पठान, नरेश पूर्बिया, प्रमोद भाटी, कालुराम ताबियार, पवन दानाध्यक्ष, जगदीश पूर्बिया, भगवान सिंह, भगवत सिंह, ओम गंगवाल, संघर्ष समिति नर्सिंग भर्ती 2018 रैली संयोजक अरविंद बैरागी, भगवती प्रसाद रायका, सुरेन्द्र सौलंकी, जितेंद्र बल्ला ,सुरेन्द्र खटीक सहित सैकड़ों नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।
दिसंबर मे अगर नोन टीएसपी, व टीएसपी ( खण्ड) कि स्थायी, सुची जारी कर नियुक्ति नहीं होती हैं तो संविदा नर्सेज प्रदेश भर मे आंदोलन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal