भर्ती में लिंग भेद के विरुद्ध नर्सेज ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


भर्ती में लिंग भेद के विरुद्ध नर्सेज ने चलाया हस्ताक्षर अभियान 

ऐम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती में 20% पुरुष एवं 80% महिलाएं ली जा रही है

 
भर्ती में लिंग भेद के विरुद्ध नर्सेज ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
छात्रों में भारी रोष व्याप्त है

उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर एवं नर्सिंग छात्रों ने ऐम्स मे नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती मे लिंग भेद के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर में नर्सेज एवं नर्सिंग छात्रों छात्रों ने ऐम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती मे लिंगभेद के विरोध में जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तवर के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया ।. 

ऐम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती में 20% पुरुष एवं 80% महिलाएं ली जा रही है जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है और भविष्य के साथ में खिलवाड़ हैं नर्सिंग छात्र पिछले लंबे समय से इस अभियान को चला रहे हैं कि नर्सिंग भर्ती में लिंग भेद नहीं होना चाहिए और पूर्व की भांति ही भर्तियां होनी चाहिए।   

हस्ताक्षर अभियान में जिला अध्यक्ष सत्य सिंह तंवर, मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ,रमेश पंजाबी  ,पूर्व अध्यक्ष रमेश मीणा ,सीपी सिसोदिया,, नारायण सिंह राठौड़, हरि सिंह गुर्जर ,इरफान खान अध्यक्ष राजकीय एवं प्राइवेट नर्सिंग युनियन, प्रवीण कुमार अध्यक्ष  कॉलेज ऑफ नर्सिंग एमबीजीएच ,सैनी दान बारहठ  अध्यक्ष स्कूल ऑफ नर्सिंग एमबीजीएच, हेमंत सिंह ,चंद्र प्रकाश दुबे, रवि त्यागी, साहिल खान एवं नर्सिंग छात्र उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal