न्याज-ए-इमाम हुसैन का भव्य आयोजन
पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में न्याज ए इमाम हुसैन का भव्य आयोजन नूरे इस्लाम नौजवान कमेटी के तत्वावधान में अहले मोहल्ला की तरफ से गुरूवार शाम को किया गया। जिसमें 80 फीट रोड, सज्जन नगर ए व बी ब्लाॅक व शहर के विभिन्न मोहल्लों के मुस्लिम लोगों ने शिर्कत की।
पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में न्याज ए इमाम हुसैन का भव्य आयोजन नूरे इस्लाम नौजवान कमेटी के तत्वावधान में अहले मोहल्ला की तरफ से गुरूवार शाम को किया गया। जिसमें 80 फीट रोड, सज्जन नगर ए व बी ब्लाॅक व शहर के विभिन्न मोहल्लों के मुस्लिम लोगों ने शिर्कत की।
नूरे इस्लाम नौजवान कमेटी के साबिर खान ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की याद में पिछले 20 सालों से न्याज व सबील का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि न्याज के शुरूआत 5 किलो चावल के पुलाव के साथ करीब 20 साल पहले की गई थी, जो आज बढते-बढते 6 क्विंटल की हो गई है और आने वालों में इसको और बढाने के प्रयास किए जाएंगे।
मोहसिन हैदर ने जानकारी देते हुए बताया कि न्याज की शुरूआत मगरिब की नमाज के बाद फातिहा पढी जाने के बाद न्याज-ए-इमाम हुसैन के तबर्रूक का वितरण किया गया। न्याज-ए-इमाम हुसैन में कमेटी के साबिर खान, मोहम्मद शाकिर, अनवर मन्सुरी, मोहसिन हैदर, खालिद, जाकिर मंसुरी, जफर मोहम्मद, अययुब खान, मुराद खान, इरफान, टीपू, वसीम, आजाद नाना, इकराम, निसार, शेरू, मुकेश इदरिस, शादाब, साहिल, सईद, सलीम सहित कमेटी के कई सदस्यों ने न्याज की व्यवस्था में सहयोग किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal