श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
अखिल भारतवर्षीय श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा का आज श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज के सानिध्य में एवं ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में आज पंचायती नोहरे में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
अखिल भारतवर्षीय श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स महिला शाखा का आज श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज के सानिध्य में एवं ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में आज पंचायती नोहरे में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कटारिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता रांका,उपाध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी, महामंत्री पिंकी माण्डावत, सह मंत्री रतन पामेचा,कोषाध्यक्ष रंजना चौहान,प्रचार-प्रसार मंत्री रंजना मेहता, संगठन मंत्री सुशीला माण्डावत, अनुशासन मंत्री राजकुमारी गन्ना, संास्कृतिक मंत्री प्रमिला पोरवाल, सुनीता चण्डालिया, संध्या नाहर, शिवा सिंघवी तथा संस्था की प्रमुख मार्गदर्शिका नगर निगम मेयर रजनी डांगी को शपथ दिलायी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ममता रांका एवं महामंत्री पिंकी माण्डावत ने बताया कि शाखा ने उदयपुर के संभाग राजसमन्द,नाथद्वारा,डबोक,चित्तौगढ़मावली,घासा,पलाना आदि क्षेत्रों के नगरों व उपनगरों में 100 महिलाओं की कार्यकारिणी गठित की है ताकि सेवा कार्यो का विस्तार किया जा सकें। ममता रांका ने बताया कि संस्था की ओर से 19 अक्टूबर को कन्या सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समारोह में जिला प्रमुख मधु मेहता, शंातिलाल चपलोत सहित अनेक अतिथि गण्मान्य नागरिक उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal