हेलमेट पहननें की ली शपथ, जीवन में घटित घटनाओं का किया उल्लेख
जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक द्वारा चलाये गये हेलमेट पहनों अभियान के तहत आज उमरड़ा स्थित अरावली काॅलेज आॅफ टेक्निकल स्टडीज काॅलेज मे एक जगरूकता सेमिनार आयोजित की गई। क्लब अध्यक्षा तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि सेमिनार में बच्चों को
जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक द्वारा चलाये गये हेलमेट पहनों अभियान के तहत आज उमरड़ा स्थित अरावली काॅलेज आॅफ टेक्निकल स्टडीज काॅलेज मे एक जगरूकता सेमिनार आयोजित की गई। क्लब अध्यक्षा तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि सेमिनार में बच्चों को जहाँ हेलमेट पहनने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई वहीं उसके न पहनने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
सेमिनार में बच्चों ने हेलमेट न पहनने पर उनके साथ जीवन में घटित घटनाओं के बारें में बताया तो वहां उपस्थित बच्चों ने हमेशा हेलमेट पहनने की शपथ ली। बच्चों भविष्य में अपने रिश्तेदारों व आमजन को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर काॅलेज के एन.एल.खेतान, हेमन्त धायभाई, संगीता, क्लब के पूर्वाध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धायभाई, भावना माहेश्वरी, उमेश मनवानी, दीपक माहेश्वरी, अशोक पालीवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal