बिना लाईसेंस प्राप्त किये ऊॅट, घोडे संचालन पर कार्यवाही होगी
ऊॅट, घोडे पंजीकरण व नियन्त्रण उपविधि 2015 के अन्तर्गत बिना लाईसेंस प्राप्त किये ऊॅट, घोडे संचालन पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। साथ ही फतहसागर, दुधतलाई, सुखाडीया सर्कल व गुलाब बाग में ऊॅट, घोडे लाईसेंस दिये जाने का निर्णय लिया गया व शाहपुरा सब्जी मण्डी में विक्रेताओ को निर्देशित स्थान पर बिठाने का निर्णय लिया गया।
Camel Riding on Fatehsagar
नगर निगम, उदयपुर की राजस्व समिति की अध्यक्ष श्री नानालाल जी वया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिना अनुज्ञा संचालित वाटिकाओ की शास्ती राशि बढाकर 50,000/- की गई। निगम कार्यालय के पीछे स्थित ग्राउण्ड के क्षैत्रफल में वृद्धि होने से किराया राशि बढाकर व्यवसायिक हेतु 30,000/- रूपये व गैरव्यवसायिक हेतु 15,000/- रूपये की गई ऊॅट, घोडे पंजीकरण व नियन्त्रण उपविधि 2015 के अन्तर्गत बिना लाईसेंस प्राप्त किये ऊॅट, घोडे संचालन पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। साथ ही फतहसागर, दुधतलाई, सुखाडीया सर्कल व गुलाब बाग में ऊॅट, घोडे लाईसेंस दिये जाने का निर्णय लिया गया व शाहपुरा सब्जी मण्डी में विक्रेताओ को निर्देशित स्थान पर बिठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य श्री रामेश्वर प्रसाद भटट, श्री सुरेश सिह यादव, श्रीमति हेमा भावसार, श्रीमति रेखा जैन व राजस्व शाखा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal