युवा बच्चों में मोटापा विषयक पोस्टर का विमोचन
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के बाल एवं शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ देवेंद्र सरीन द्वारा ‘युवा बच्चों में मोटापे के रोकथाम के उपाये’ विषयक पोस्टर का विमोचन शिशु रोग विशेषज्ञों के 55वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में नागपुर में किया गया। इस पोस्टर के माध्यम से अभिभावकों को सलाह दी गई कि बच्चों को बाहर खेले जाने वाले खेलों के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही जंक फूड खाने से रोका जाए, संतुलित एवं पोष्टिक आहार और नियमित व्यायाम कराएं जाए।
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के बाल एवं शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ देवेंद्र सरीन द्वारा ‘युवा बच्चों में मोटापे के रोकथाम के उपाये’ विषयक पोस्टर का विमोचन शिशु रोग विशेषज्ञों के 55वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में नागपुर में किया गया। इस पोस्टर के माध्यम से अभिभावकों को सलाह दी गई कि बच्चों को बाहर खेले जाने वाले खेलों के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही जंक फूड खाने से रोका जाए, संतुलित एवं पोष्टिक आहार और नियमित व्यायाम कराएं जाए।
डाॅ सरीन ने बताया कि उन्होंने यह पोस्टर भारतीय बाल चिकित्सा एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संतोष टी सोन्स के निर्देशन में तैयार किया तथा इसमें डाॅ हरतेश सिंह पावा एवं डाॅ कल्पेश जैन ने भी सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने लड़कियों की शिक्षा में सहयोग करने वाली योजनाओं पर भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और बच्चों की पौष्टिक खान-पान में अरुचि विषयक पैनल डिस्कशन में भी सक्रिय भाग लिया।
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के स्नातकोत्तर छात्र डाॅ हरतेश सिंह पावा ने यौवन संबंधी शरीर में बदलाव और पाँच वर्ष से कम आयु के मेवाड़ क्षेत्र के कच्ची बस्ती के बच्चों में व्याप्त बीमारियों के बारे में ई-पोस्टर प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी थे। भारतीय बाल चिकित्सा एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संतोष टी सोन्स, पूर्व अध्यक्ष डाॅ अनुपम सचदेव एवं अध्यक्ष निर्वाचित डाॅ दिगंत शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। आगंतुकों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ वसंत खालटकर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव डाॅ जयंत उपाध्याय ने दिया। इस अधिवेशन में देश-विदेश से लगभग 5000 युवा एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal