
फेसबुक पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से शहर के मल्लातलाई क्षेत्र के लोगों में भारी तनाव उत्पन्न हो गया। स्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए कलेक्टर द्वारा शहर में धारा 144 लगा दी गई हैं। जानकारी है कि आज सुबह फेसबुक पर समुदाय विशेष को निशाना बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी देखकर समुदाय में रोष उत्पन्न हो गया। समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्री पर आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की। दोपहर में इस बात को लेकर असामाजिक तत्वों ने मल्लातलाई स्थित विनायक रेस्टोरेंट के मालिक मनीष के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वही दूसरी तरफ आक्रोश में आए लोगों ने कई घरो को निशाना बनाया, जिससे कई लोग घायल हुए और घरो के बाहर पड़े वाहनों को भी नुकसान पहुचाया।

गंभीर हालत को देखते हुए शहर के सभी पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में मल्ला तलाई पहुंचे, हुडदंग मचाने वालो पर नियन्त्रण पाने के लिए तत्काल 4 रिजर्व फ़ोर्स को मौके पर बुलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकले जाब्ते पूछताछ के लिए कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, पुलिस द्वारा चल रही इस कार्यवाही के विरोध में अम्बा माता थाने के सामने हुडदंगकारियों पुलिस बल पर पथराव भी किया, जिसके बदले पुलिस बल ने उन्हें बल प्रयोग कर वहा से खदेड़ा। स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर विकास भाले भी मौके पर पहुंच गए थे, भाले भी पुलिस बल के साथ ही रहते हुए हर कार्यवाही पर नजर बनाए हुए थे।

पुलिस ने पुरे क्षेत्र को छावनी बना कर स्थति को अपने नियंत्रण में कर लिया हैं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को क्षेत्र में ही तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।