सरकारी विश्वविद्यालयों में अधिकारी कल देंगे धरना


सरकारी विश्वविद्यालयों में अधिकारी कल देंगे धरना

यूजीसी वेतनमान और पदोन्नति योजना लागू करने की मांग को लेकर राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में अधिकारी 22 फरवरी बुधवार को एक घंटे का सांकेतिक धरना देंगे

 
सरकारी विश्वविद्यालयों में अधिकारी कल  देंगे धरना

यूजीसी वेतनमान और पदोन्नति योजना लागू करने की मांग को लेकर राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में अधिकारी 22 फरवरी बुधवार को एक घंटे का सांकेतिक धरना देंगे।

राजस्थान राज्य विश्वविद्यालय अधिकारी संघ के महासचिव डॉ. राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय अधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने विश्वविद्यालयों में सांकेतिक धरना देकर कुलपति को अपनी मांग का ज्ञापन देंगे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय शिक्षा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कमरों में बैठने वाले अधिकारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे हैं। डॉ. यादव ने आरोप लगाया विश्वविद्यालयों में निम्नतम पद से उच्चतम पद तक पदोन्नति की व्यवस्था है लेकिन मात्र अधिकारियों को इससे वंचित रखना खुला भेदभाव है। राज्यपाल के निर्देश पर कॉलेज आयुक्त की अध्यक्षता में बनी समिति ने भी अधिकारियों की पदोन्नति एवं वेतनमान की मांग को न्यायोचित मानते हुए यूजीसी वेतनमान की सिफारिश की है फिर भी हमारे साथ न्याय नहीं किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags