रोटरी प्रान्तपाल अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न
अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन सेवा कार्यो के जरिये दूसरों के लिए जी कर सच्चे इंसान बनें। हमें जीवन में समाज के लिए कुछ ऐसा कर दिखाना चाहिये कि उसे दौलत से नहीं खरीदा जा सकें।
अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन सेवा कार्यो के जरिये दूसरों के लिए जी कर सच्चे इंसान बनें। हमें जीवन में समाज के लिए कुछ ऐसा कर दिखाना चाहिये कि उसे दौलत से नहीं खरीदा जा सकें।
यह कहना था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल का। वे रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन की भाग दौड़ में हम स्वयं, परिवार एवं भाईचारे को भूल गये है,ऐसे समय में रोटरी की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि यही एक ऐसी संस्था है जो इन सभी को पुन: जोड़ सकती है।
अग्रवाल ने कहा कि रोटरी की वैश्विक स्तर पर सदस्य 12 लाख से पार पाना होगा। इस संख्या से आगे बढऩे के लिए देश की करीब 40 प्रतिशत यूथ जनरेशन को रोटरी से जोडऩा होगा।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित-प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने सेवा कार्यो में क्लब को सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. ए.के.गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र सरीन,पदम दुगड़, महेन्द्र टाया, लक्ष्मणसिंह कर्णावट, नक्षत्र तलेसरा, अम्बालाल बोहरा, डॉ. प्रदीप कुमावत, डी.पी.धाकड़, सुभाष सिंघवी, हेमन्त मेहता व ओ.पी.सहलोत को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डॉ. नैथानी ने ली रोटरी की शपथ – ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय नैथानी को प्रान्तपाल अग्रवाल ने शपथ दिलाकर रोटरी की सदस्यता ग्रहण करायी। 27 सदस्य बने पीएचएफ- समारोह में सेवा कार्यो हेतु रोटरी फाउण्डेशन में आर्थिक सहयोग देने हेतु क्लब के 27 सदस्य पीएचएफ व एमपीएचएफ बने।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने कहा कि क्लब ने सत्र 2014-15 में किये गये सेवा कार्यो का प्रान्तपाल को अवलोकन कराया, जिसकी उन्होंने भरपूर सराहना की। क्लब शीघ्र ही मूक एंव बधिर बच्चों के लिए एक शल्य क्रिया चिकित्सा शिविर आयोजित करने का प्रयास करेगा, ताकि वे बोल एंव सुन सकें।
सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया एंव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने भी समारोह को संबोधित किया। पदम दुगड़ ने प्रान्तपाल का परिचय दिया। सचिव डॉ. एन.के.धींग ने सत्र के दौरान किये गये सेवा कार्यो का का ब्यौरा दिया।
प्रारम्भ में शोभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव डॉ.एन.के.धींग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. धींग ने सेवा कार्यो हेतु क्लब को पंाच हजार रूपयें का अंशदान दिया। क्लब ने इनरव्हील क्लब उदयपुर को रोटरी मेले में सहयोग के लिए 1 लाख दस हजार रूपयें का चैक प्रान्तपाल अग्रवाल के हाथों सौंपा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal