सराडा में विकास के मुद्दो पर अधिकारियो और जन प्रतिनिधियो ने की चर्चा
जिले की सराडा पंचायत समिति मे गुरूवार को विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से पंचायत मेले का आयोजन किया गया।
जिले की सराडा पंचायत समिति मे गुरूवार को विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से पंचायत मेले का आयोजन किया गया।
चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायती राज के जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि महानरेगा रोज़गार देने का साधन मात्र न रह जाये, बल्कि गाँव के दूरगामी विकास के आधारभूत ढाँचे भी तैयार हों। ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के नए माध्यम भी होने चाहियें।
पंचायत मेले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी पंचों को नहीं हो पाती है। ग्राम पंचायत स्तर पर नवीनतम सूचनायें पहुँचाने के माध्यम बनाये जाने चाहियें। उन्होंने ग्राम सभा से अनुमोदन के बावजूद वार्षिक आयोजना में काम स्वीकृत नहीं होने, पेन्शन शुरू नहीं होने, पंचायत बैठक समय पर नहीं होने सहित अपनी पंचायतों की समस्यायें रखीं।
इस दौरान सहायक अभियन्ता हकीमुद्दीन ताज ने महानरेगा में बजट की गणना का तरीका बताते हुए कहा कि बजट से अधिक काम होने पर ग्राम सभा से प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदित कामों को वार्षिक आयोजना में लिया जाता है। इस प्रक्रिया में कुछ काम छूट सकते हैं, किन्तु ग्राम सभा उन्हें अगली वार्षिक आयोजना में प्राथमिकता पर ले सकती है। हर ग्राम पंचायत में हर साल महानरेगा के तहत करीब एक करोड़ रुपए के काम स्वीकृत होते हैं।
पंच-सरपंचों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महानरेगा में विकास के स्थाई ढाँचे बनें। ‘अपना खेत अपना काम योजना’ में किसान डेढ़ लाख रुपए तक के काम करवा सकते हैं, जिसका सबसे ज़्यादा लाभ छोटी जोत के किसानों को मिलना चाहिए। महानरेगा में जल संरक्षण के काम कराने से तालाब, हैण्डपम्प, कुओं में जलस्तर अच्छा रहेगा, जिससे अच्छी फसल व चारा होगा। हैण्डपम्प, पनघट पर लगे फ्लोराईड ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट की देखरेख ग्रामवासियों के हित में ही है।
चर्चा में उपसरपंच धापू देवी, पंच अमरी देवी, पंच कलाली देवी, पंच तुलसी मीणा, पंच रोड़ी देवी, पंच अनिल चौबीसा, पंच खेमराज, पंच मोहनलाल, पंच नारायणलाल आदि ने भाग लिया।
प्रगति प्रसार अधिकारी गुलाब सिंह झाला ने जन्म, विवाह व मृत्यु पंजीयन, पन्नाधाय जीवन अमृत योजना, पालनहार योजना व कृषक साथी योजनाओं की जानकारी दी। पेन्शन में सन्तान की आयु सीमा का प्रावधान समाप्त करने के साथ ही परित्यक्ता के लिए पेन्शन के बारे में बताया। पेन्शन सीधे खाते में जमा होगी, इसलिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवाने का आग्रह किया।
इस दौरान ‘मन्थन’ व महानरेगा पर फिल्में दिखाई गईं। संस्थान के न्यूज़लैटर ’पंचायत परिवार’ व ’महिला शक्ति’ से नवीन जानकारियों पर विस्तृत चर्चा की गई
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal