आॅक्सीजन प्लांट में खामियों की शिकायत पर अधिकारियों ने किया अस्पताल का दौरा
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट में खामियों की शिकायत पर शुक्रवार को एडीएम सिटी संजय कुमार एवं एसडीएम गिर्वा लोकबंधु ने निरीक्षण किया। आॅक्सीजन प्लांट की फर्श क्षतिग्रस्त एवं धुलभरी मिलने पर आरएनटी के प्रिंसीपल से जवाब तलब किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके पर बुलाकर एक हफ्ते में रबर की फ्लोरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव पश्चात पूर्ण मरम्मत कार्य करवाने को कहा।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट में खामियों की शिकायत पर शुक्रवार को एडीएम सिटी संजय कुमार एवं एसडीएम गिर्वा लोकबंधु ने निरीक्षण किया। आॅक्सीजन प्लांट की फर्श क्षतिग्रस्त एवं धुलभरी मिलने पर आरएनटी के प्रिंसीपल से जवाब तलब किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके पर बुलाकर एक हफ्ते में रबर की फ्लोरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव पश्चात पूर्ण मरम्मत कार्य करवाने को कहा।
अधिकारियों ने एमबी एवं पन्नाधाय महिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण भी किया और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। उन्होंने बायोवेस्ट डिस्पोजल, आॅपरेशन थिएटर, लेबर रूम आदि का अवलोकन किया तथा सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal