उदयपुर को एक सौगात-डबोक में ओल्ड एज होम गोविन्द लता कुंज की शुरुआत
उदयपुर के डबोक में ग्रेसियस लिविंग चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नव-निर्मित भवन-परिसर का गोविन्द लता कुंज उद्घाटन साध्वी सुश्री समाहित जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। ट्रस्ट के सुरेश राठी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भाषण आदि न होकर एक तीन दिवसीय आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह संगोष्ठी दिनांक 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
The post
उदयपुर के डबोक में ग्रेसियस लिविंग चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नव-निर्मित भवन-परिसर का गोविन्द लता कुंज उद्घाटन साध्वी सुश्री समाहित जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। ट्रस्ट के सुरेश राठी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भाषण आदि न होकर एक तीन दिवसीय आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह संगोष्ठी दिनांक 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
ट्रस्ट के सुरेश राठी ने बताया की करीब 25000 वर्ग फूट में फैले इस परिसर में अभी 30 एक दुसरे से लगे हुए आधुनिक और सुसज्जित कमरे बनाए गए हैं। भविष्य में यहाँ 90 कमरे तक का निर्माण किया जाने का प्रावधान है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिको को दोनों समय ताजा एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिये एक आधुनिक रसोईघर एवं भोजनशाला कि व्यवस्था भी की गई है।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिसर में लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है। प्रथम तल पर एक सभाघर बनाया गया है जिसमें 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वृद्धाश्रम में प्रतिदिन खेल, पुस्तकालय एवं टीवी आदि कि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।, बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि भूतल में एक योग साधना के लिए हाल बनाया गया है। परिसर में ही फिजियोथैरेपी व ब्यूटी पार्लर की अलग व्यवस्था की जायेगी। इस परिसर में कॉमन लांड्री रूम तथा एक सुन्दर बागीचा का भी निर्माण किया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिक ताजा हवा ग्रहण कर सकें,जिसके इर्द गिर्द एक वाकिंग ट्रेक भी बना है।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
राठी ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार कि स्वस्थ्य समस्या होने पर शहर के बड़े निजी अस्पतालों तक मात्र 10-12 मिनट में पहुंच कर समय पर वरिष्ठ नागरिकों को उपार उपलब्ध कराया जा सकेगा। हाईवे एवं एयरपोर्ट से गोविन्द लता कुंज केवल 3 किलोमीटर दूर है। अधिक जानकारी इस परिसर कि वेबसाइट www.govindlatakunj.com पर उपलब्ध है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal