लायन्स प्रान्त 323 ई-2 का पदस्थापना समारोह 27 को
लायन्स इन्टरनेशनल प्रान्त 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह 'शंखनाद-20
लायन्स इन्टरनेशनल प्रान्त 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह ‘शंखनाद-2014’ 27 जुलाई रविवार को लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से प्रानतपाल अनिल नाहर के नेतृत्व में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा; जिसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी के उप प्रान्तपाल प्रथम, उप प्रान्तपाल द्वितीय,13 संभागीय अध्यक्ष एवं 39 क्षेत्रीय अध्यक्षों,प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित 480 पदाधिकारियों को लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक मेहता शपथ दिलायेंगें।
वहीं समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स इन्टरनेशनल के वर्ष 2015-16 के अध्यक्ष जापान के लायन डॅा. जे.यामाडा तथा विशिष्ठ अतिथि गीतांजली मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के चेयरमेन जे.पी.अग्रवाल होंगे। समारोह में जहाँ प्रान्त में 11 नये क्लबों का गठन कर उनकी कार्यकारिणी को भी शपथ दिलायी जाएगी वहीं 21 सदस्य एमजेएफ(मेल्विन जोन्स फैलो) बनेंगे।
प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जैसलमेर से लेकर मध्यप्रदेश के श्यामगढ़ तक एक हजार किमी. के दायरे में फैले लायन्स क्लब प्रान्त 323 ई-2 द्वारा मुख्य रूप से 9 सूत्रीय कार्यक्रमों पर कार्य किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से देहदान एवं नेत्रदान पर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य रूप से नशे की आदी होती जा रही युवा पीढ़ी को नशे से मुक्ति दिलानें के लिए गांव-गांव मे रैलियां निकाल कर एवं शिविर लगाकर युवाओं को इसके दुष्प्रभाव बताते हुए इससे मुक्ति दिलानें का प्रयास किया जाएगा। आदिवासी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में उनके आदिवासी एंव ग्रामीण लोगों के उत्थान हेतु वनवासी कलयाण परिषद के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
लायन्स क्लब शीघ्र ही नगर निगम के सहयोग से शहर में एक बहुत बड़ा मेडीकल केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी मेयर रजनी डंागी ने स्वीकृति दे दी है। कचरा निस्तारण के लिए शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े कचरा पात्र लगाने की योजना है।
उन्होनें बताया कि इसके अलावा सोलर व रिन्यूवेबल एनर्जी,,उपभोक्ता संरक्षण, सूचना का अधिकार व शिक्षा का अधिकार,रक्तदान, पर्यावरण, वाटर हार्वेस्टिंग, गारबेज मेनेजमेन्ट, श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं के तहत अल्टरनेट थैरेपी, रैकी, एक्यूपंक्चर,एक्यूप्रेशर,युवाओं को आगे लाने एवं उनके विकास हेतु कार्यक्रमों का आयोजन, पशु चिकित्सकीय सुविधाओं पर विशेष कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व प्रान्तपाल लायन डॅा.आलोक व्यास ने बताया कि प्रान्त में लायन्स के 127 क्लबों के 5500 सदस्य जरूररतमंदो की सहायता कर रहे है। समारोह में प्रान्त के सभी 28 पूर्व प्रान्तपाल उपस्थित रहेंगे। पूर्व प्रान्तपाल लायन वी.के.लाडिया ने बताया कि लायन्स क्लब विश्व के 209 देशों के साढ़े छियालिस हजार क्लबों के 14 लाख सदस्य विविध सेवा कार्य कर रहे है।
लायन्स क्लब उदयपुर अध्यक्ष लायन राजेश खमेसरा ने बताया कि 5 वर्ष बाद पुन: उदयपुर को प्रान्त में 9 वंा प्र्रान्तपाल देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस वर्ष प्रान्तपाल उदयपुर के होने के नाते सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित किये जाऐंगे। उदयपुर में 875 सदस्य अपने 20 क्लबों के माध्यम से स्थायी प्रोजेक्टों के रूप में एमबी हॉस्पीटल में 3 डायलिसिस मशीनें, इमरजेन्सी में एक्सरे मशीन, ओर्थोपेडिक वार्ड में आईसीयू,दवा बैंक के संचालन के साथ-साथ आलोक नेत्र आई चिकित्सालय में आई बैंक, टी.बी.हास्पीटल में ब्रोकोंस्कोपी मशीन, देवाली में होम्योपैथिक दवा खाना, शहर में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का भी संचालन किया जा रहा है।
साथ ही विभिन्न लायन्स क्लबों द्वारा गांवों को गोद लेकर उनका विकास किया जा रहा है। इस अवसर पूर्व प्रान्तपाल आर.एल.कुणावत, प्रान्तीय सचिव लायन अरविन्द रस्तोगी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष लायन राकेश जोधावत, समारोह के उप प्रभारी लायन डॅा. विनय जोशी,लायन ओमप्रकाश अग्रवाल,प्रान्तीय जनसम्पर्क अधिकारी लायन राजेश शर्मा, लायन परमजीतसिंह अरोड़ा, लायन एम.के.गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal