गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज की सांस्कृतिक संध्या 11 को
समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज,उदयपुर की बैठक बुधवार को गुंदिया भैरू स्थित "गौतमाश्रम" मे हुईं । इसमें समाज की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक संध्या "नखराली 2015" का आयोजन 11 जनवरी को शाम 6 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय RCA सभागार ( फतह स्कूल के सामने) मे आयोजित करने का निर्णय किया गया ।
समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज,उदयपुर की बैठक बुधवार को गुंदिया भैरू स्थित “गौतमाश्रम” मे हुईं । इसमें समाज की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक संध्या “नखराली 2015” का आयोजन 11 जनवरी को शाम 6 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय RCA सभागार ( फतह स्कूल के सामने) मे आयोजित करने का निर्णय किया गया ।
सांस्कृतिक संध्या “नखराली 2015” में बच्चे,महिलां एंव पुरूष एकल नृत्य, गायन, वादन आदि प्रस्तुत करेगें। समाज के कवि इस अवसर पर अपनी कविताओं की प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या को काव्य रस से सराबोर करेंगे।
सभी समाजजनो को कार्यक्रम मे सपरिवार आने का निमंत्रण दिया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal