शान ए भोपाल की तर्ज़ पर रेस्टॉरेंट में बदल जायेंगे रेलवे के पुराने कोच


शान ए भोपाल की तर्ज़ पर रेस्टॉरेंट में बदल जायेंगे रेलवे के पुराने कोच

भारतीय रेलवे जल्द ही अपने सभी जोन में शान ए भोपाल की तर्ज़ पर पुराने और ख़राब हो चुके रेलवे कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का इरादा किया है। रेलवे बोर्ड का मानना है कि इससे जहाँ रेलवे का प्रचार प्रसार होगा वहीं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। बोर्ड ने अपने सभी जोनों को एक पत्र लिखकर यह सूचना दी है कि राजस्व उत्पन्न करने और रोजगार प्रदान करने के लिए यह कदम उठा रहा है। जिसके तहत वह यार्ड में पड़े कोच का इस्तेमाल कर रेल-थीम्ड रेस्तरां बनाएगा।

 
शान ए भोपाल की तर्ज़ पर रेस्टॉरेंट में बदल जायेंगे रेलवे के पुराने कोच

शान ए भोपाल

भारतीय रेलवे जल्द ही अपने सभी जोन में शान ए भोपाल की तर्ज़ पर पुराने और ख़राब हो चुके रेलवे कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का इरादा किया है। रेलवे बोर्ड का मानना है कि इससे जहाँ रेलवे का प्रचार प्रसार होगा वहीं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। बोर्ड ने अपने सभी जोनों को एक पत्र लिखकर यह सूचना दी है कि राजस्व उत्पन्न करने और रोजगार प्रदान करने के लिए यह कदम उठा रहा है। जिसके तहत वह यार्ड में पड़े कोच का इस्तेमाल कर रेल-थीम्ड रेस्तरां बनाएगा।

बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से आम जनता हेरीटेज पार्क और म्यूजियम देखने आती है वैसे ही उनकी रुचि ऐसे रेस्टोरेंट में बैठकर खाने में होगी जिससे रेलवे को मुनाफा होगा, राजस्व उत्पन्न होगा साथ ही रोजगार भी मिलेगा। वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे थीम आधारित रेस्टोरेंट बनाने के लिए पुराने और खराब हो चुके कोच का उपयोग किया जाएगा, इससे आम जनता बड़ी संख्या में इस रेस्टोरेंट में आएगी।

Click here to Download the UT App

शान ए भोपाल का उदाहरण देते हुए अधिकारी ने बताया कि आम जनता को ऐसे थीम पर आधारित रेस्टोरेंट काफी पसंद आते हैं। पत्र में यह भी लिखा गया है कि रेलवे इस रेस्टोरेंट के लिए एक आर्कीटेक्चर और हॉस्पीटैलिटी सेक्टर की एजेंसी हायर करेगा जो कोच को नए रूप रंग में ढालकर उसे आकर्षक बनाएगा। इस रेस्टोरेंट परिसर में रेल म्यूजियम , हेरीटेज पार्क, गैलरी के साथ साथ दिव्यांगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

शान ए भोपाल की तर्ज़ पर रेस्टॉरेंट में बदल जायेंगे रेलवे के पुराने कोच
शान ए भोपाल की तर्ज़ पर रेस्टॉरेंट में बदल जायेंगे रेलवे के पुराने कोच

शान ए भोपाल

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub