राह चलते राहगीरों से मोबाइल झपटनेे व घरों में चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

राह चलते राहगीरों से मोबाइल झपटनेे व घरों में चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अभियुक्त पिंटू ने अपने साथी अभियुक्त खेमराज पुत्र मांगीलाल निवासी ढिकली भंवरलाल पुत्र दौलत राम निवासी ढीकली कमलेश पुत्र नाथूराम निवासी साकरोदा के साथ मिलकर अब तक 19 वारदातें स्वीकार की है, उक्त अभियुक्त गण ज्यादातर वारदातें इंडस्ट्री एरिया में राह चलते मजदूरों से मोबाइल झपटना व उनके जेब से पैसे निकाल कर भागने की करते थे।

 

राह चलते राहगीरों से मोबाइल झपटनेे व घरों में चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिला उदयपुर मे चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदातों को मद्देनज़र चोरो पर अंकुश लगाने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन वृत्त अधिकारी (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ ने थानाअधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी दौरान हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह चुंडावत व कांस्टेबल अशोक सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल लेकर देबारी की तरफ घूम रहे हैं, सूचना पर मौके पर मोटरसाइकिल चालक को रोका तो उसके पीछे बैठे व्यक्ति भाग गए। जिस पर उक्त व्यक्ति पर शंका गहराई तो उसे थाने पर लाकर पूछताछ की तो उक्त अभियुक्त पिंटू पुत्र चुन्नीलाल निवासी ढीकली ने उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पूर्व रीको इंडस्ट्री एरिया गुडली से राह चलते मोटरसाइकिल चालक को रोककर उससे मोटरसाइकिल छीन कर लाना बताया।

इस प्रकार दौराने पूछताछ अभियुक्त पिंटू ने अपने साथी अभियुक्त खेमराज पुत्र मांगीलाल निवासी ढिकली भंवरलाल पुत्र दौलत राम निवासी ढीकली कमलेश पुत्र नाथूराम निवासी साकरोदा के साथ मिलकर अब तक 19 वारदातें स्वीकार की है, उक्त अभियुक्त गण ज्यादातर वारदातें इंडस्ट्री एरिया में राह चलते मजदूरों से मोबाइल झपटना व उनके जेब से पैसे निकाल कर भागने की करते थे।

अब तक अभियुक्त ने निम्न वारदातें स्वीकारी है। जिसमे 15 .10.10 को रात्रि को नेशनल हाईवे 76 में दुकान का ताला तोड़ अंदर से किराने का सामान गैस सिलेंडर और चूल्हा चुराना, दिनांक 17. 10.18 को रात्रि के वक्त आईटीआई गाटी एसबीआई बैंक के पास से एक केबिन को तोड़कर गैस सिलेंडर व सिगरेट गुटका आदि चुराना, दिनांक 13 .10.18 को करीब 7:30 पीएम पर नारहमगरा ओडवाडिया रोड पर एक व्यक्ति को छुरी दिखा कर उसकी जेब से 1200 रूपये व मोटरसाइकिल झपट कर ले जाना।

Download the UT App for more news and information

इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन मोबाइल, मोटरसाइकिले, नकदी, पर्स चोरी छीना झपटी आदि की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने बताया की अभियुक्त शाम के वक्त एक ही मोटरसाइकिल पर निकलते वह ज्यादातर वारदातें इंडस्ट्रीज एरिया गुडली, कलड़वास व मादड़ी में मजदूरों के साथ करते उनको चाकू ,छुरी दिखाकर उनसे मोबाइल व पर्स छीनकर ले जाते। अभी अभियुक्त से पुछताछ जारी है, जल्द ही साथी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी, जिनसे और कई वारदातें खुलने की संभावना है। अब तक अभियुक्त से कुछ मोबाइल व गैस की टंकी बरामद की जा चुकी है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal