एक दिवसीय रोटरी मेला 9 को


एक दिवसीय रोटरी मेला 9 को

रोटरी क्लब उदयपुर एंव रोटरी सर्विस ट्रस्ट के साझे में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला रोटरी मेला इस बार 9 नवम्बर को टाऊनहॉल में आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

 

एक दिवसीय रोटरी मेला 9 को

रोटरी क्लब उदयपुर एंव रोटरी सर्विस ट्रस्ट के साझे में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला रोटरी मेला इस बार 9 नवम्बर को टाऊनहॉल में आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

रोटरी बजाज भवन में आयोजित मेला मीटिंग में बोलते हुए मेला चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि इस बार पुन: मेला पारिवारीक माहौल में लिये होगा क्योंकि इस बार मेले में 25-30 स्टॉल क्लब सदस्यों द्वारा लगाई जाएगी ताकि जनता को उचित दाम पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकें। मेला दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

रेफल चेयरमेन वी.पी.राठी ने बताया कि मेले में जनता के मनोरंजन के लिए 40 रूपयें का एक रेफल टिकिट भी रखा गया है। जिस पर ढ़ेरो ईनाम रखे गये है। रोटरी सविस ट्रस्ट चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि रेफल टिकिट से प्राप्त राशि का उपयोग क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले सेवा कार्यो में किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने बताया कि इस वर्ष क्लब ने तीन दिन के बजाय एक दिन का ही मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। मेले में करीब 60 स्टॉल्स लगेगी जिसमें विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री सहित मनोरंजन की स्टॉल्स भी होगी। पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3052 में अपनी पहिचान बना चुके इस रोटरी मेले में सदस्यों द्वारा लगायी जाने वाली स्टॉल्स से लाभ कमाना उद्देश्य नहीं हो कर जनता को गुणवत्तायुक्त सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध कराना होगा।

इस अवसर पर बांग्लादेश में 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाली डिस्ट्रिक्ट 3282 की कॉन्फ्रेन्स हेतु रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के प्रतिनिधि के तौर पर चयनित होने पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी का क्लब की ओर से उपरना एंव पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सिरोया ने कहा कि यह सिर्फ क्लब ही नहीं वरन् डिस्ट्रिक्ट के लिए भी गौरव की बात है कि सिंघवी का प्रतिनिधि के रूप में चयन हुआ है। सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि क्लब का दीपावली स्नेहमिलन 30 अक्टूबर को रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में राजेन्द्र चौहान ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में डॉ. नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags