एक दिवसिय प्रशिक्षण प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी पर सम्पन्न
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान (एच.बी.ओ) का एक दिवसिय प्रशिक्षण प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने हेयर कट एवं हेयर स्टाईल का विस्तार से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान (एच.बी.ओ) का एक दिवसिय प्रशिक्षण प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने हेयर कट एवं हेयर स्टाईल का विस्तार से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
एच.बी.ओ सदस्यो को पालीवाल ने सेलुन मेनेजमेन्ट के गुर सिखाये। पुष्कर सेन ने हेयर कलर के उन सभी नये शेड को साथ लेते हुए बेसिक कलर के साथ मिक्स किया जिससे हेयर कलर का प्रभाव सुन्दर दिखे।
स्वेताशा पालीवाल ने हेयर स्टाईलिंग कि बेसिक जानकारी देते हुए विभिन्न हेयर स्टाईल बनाने के बारे मे प्रेक्टिकल कर बताया। एच.बी.ओ अपने प्रोग्राम को आगे बढाते हुए विभिन्न प्रशिक्षण प्रारम्भ करेगा। जिसका मुख्य उदेश्य वर्ल्ड कप (जर्मनी) मे भारत की और से भाग लेने वाले प्रतियोगियो की आर्ट मे निखार लाना है।
पालीवाल ने बताया की हेयर स्टाईलिंग मे क्रिएटीव लुक देने के लिए गहन प्रेक्टिकल कि जरूरत होती है, टिम वर्क, लगातार प्रेक्टिस से ही एक हेयर ड्रेसर्स अन्तर्राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगीता मे सफल हो सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal