MPUAT अनुसन्धान निदेशालय में अधिकारीयों का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम


MPUAT अनुसन्धान निदेशालय में अधिकारीयों का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्विद्यालय उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत चल रही परियोजना दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी किसानों के लिए आर्थिक रूप से सुद्दड कृषि प्रणाली का विकास एवं प्रसार के अंतर्गत समेकित कृषि प्रणाली, उच्च उत्पादकता, आय एवं रोज़गार सर्जन विषय पर अधिकारीयों का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसन्धान निदेशालय, उदयपुर में प्रोफेसर अभय कुमार मेहता, अनुसंधान निदेशक, MPUAT की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

 
MPUAT अनुसन्धान निदेशालय में अधिकारीयों का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्विद्यालय (MPUAT) उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत चल रही परियोजना दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी किसानों के लिए आर्थिक रूप से सुद्दड कृषि प्रणाली का विकास एवं प्रसार के अंतर्गत समेकित कृषि प्रणाली, उच्च उत्पादकता, आय एवं रोज़गार सर्जन विषय पर अधिकारीयों का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसन्धान निदेशालय, उदयपुर में प्रोफेसर अभय कुमार मेहता, अनुसंधान निदेशक, MPUAT की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

प्रोफेसर मेहता ने बताया की समेकित कृषि पद्धति अपनाकर किसान खेती में कुल आय का 50% से ज्यादा हिस्सा फसल उत्पादन से आता है, पशुपालन से 30% तथा 20% अन्य सहायक कृषि उद्धमों से आटा है. अतः उन्नत खेती तकनीकों को कृषि पद्धति के नियमों के साथ मिलाकर खेती करने से लागत भी कम होगी और आय भी बढ़ेगी.

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ एस.के. शर्मा ने बताया की राजस्थान में 12 प्रकार की कृषि पद्धतियाँ आम तौर पर किसान अपनाते हैं. इनमे से फसल तथा पशुधन आधारित कृषि पद्धति 70% किसान अपनाते हैं. अतः इस कृषि पद्धति को नई तकनीकों के साथ जोड़कर किसान की कुल आय तथा रोज़गार में से २५-50% तक बढ़ोतरी की जा सकती है.

परियोजना प्रभारी डॉ हरी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने परियोजना के महत्व एवं समेकित कृषि में आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया की किस प्रकार विभिन्न कृषि प्रणालियों को अपनाकर किसान लाभान्वित हो सकते हैं. परिक्षण में जैविक खेती, सब्जी एवं फल उत्पादन, मृदा प्रबंधन एवं पशुपालन प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण में विस्तार से चर्चा हुई.

अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों को धन्यवाद डॉ हरी सिंह ने ज्ञापित किया.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags