हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन पर यूसीसीआई में एक दिवसीय कार्यशाला 4 अक्टूबर को
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार, 4 अक्टूबर, 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक यूसीसीआई भवन में ‘हानिकारक अपशिष्ट प्रबंधन‘ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार, 4 अक्टूबर, 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक यूसीसीआई भवन में ‘हानिकारक अपशिष्ट प्रबंधन‘ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों की अनुपालना हेतु सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयों को नियमानुसार पाबन्द किया जा रहा है। अतः हानिकारण अपशिष्ट का उत्सर्जन करने वाली प्रत्येक औद्योगिक इकाई के लिए हेजारडियस वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड हैण्डलिंग रूल्स-2016 के नियमानुसार हानिकारक अपशिष्ट का निस्तारण एवं प्रबन्धन करना अत्यन्त आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा यू.आई.डबल्यू. एण्ड आर.सी. के संयुक्त तत्वावधान में इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के सदस्य सचिव एवं यूसीसीआई के मानद सदस्य श्री सी.एस.आर. मेहता ने जानकारी दी कि कार्यशाला में नई दिल्ली के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अन्तर्गत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पूर्व सदस्य सचिव डाॅ. बी. सेनगुप्ता द्वारा औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन से सम्बन्धित विभिन्न नियमों, अपशिष्ट की प्रकृति एवं वर्गीकरण, अपशिष्ट का सुरक्षित संग्रहण एवं निर्धारित उपचार केन्द्र पर निस्तारण करने के वैज्ञानिक प्रबन्धन पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी एवं प्रतिभागियों के विषय से सम्बन्धित प्रश्नो एवं शंकाओ का समाधान किया जायेगा।
मानद महासचिव श्री केजार अली ने हानिकारक अपशिष्ट का उत्सर्जन करने वाली सभी औद्योगिक इकाईयों के संचालकों एवं व्यवस्थापकों से इस कार्यशाला में भाग लेकर लाभान्वित होने की अपील की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal