यूसीसीआई में औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


यूसीसीआई में औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वेस्ट मैनेजमेन्ट आज का सबसे ज्वलन्त मुद्दा: रमेश कुमार सिंघवी
 
 
यूसीसीआई में औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में तथा कारखाना एवं बाॅयलर निरीक्षण विभाग व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सहयोग से यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में ”औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबन्धन“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

उदयपुर, 15 जनवरी, 2020। ”पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन केे सम्बन्ध में अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण सरकार द्वारा औद्योगिक इकाईयों को प्रदूषण रहित उत्पादन करने के लिये पाबन्द करने हेतु सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबंधन सम्बन्धी जारी किये गये निर्देषों के प्रति उद्योगों में जागरूकता उत्पन्न की जानी चाहिये जिससे उद्योग इन आदेशो की समुचित अनुपालना कर सके।“  उपरोक्त विचार रमेश कुमार सिंघवी ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।

उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में तथा कारखाना एवं बाॅयलर निरीक्षण विभाग व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सहयोग से यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में ”औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबन्धन“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कारखाना एवं बाॅयलर निरीक्षण विभाग के मुख्य निरीक्षक मुकेश जैन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी बी.आर. पंवार कार्यशाला में मुख्य अतिथि थे। संयुक्त श्रम आयुक्त पी.पी. शर्मा तथा हिन्दुस्तान जिंक के डिप्टी सीईओ अरूण मिश्रा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। 

कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने अतिथियों, विषय विशेषज्ञो एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। सिंघवी ने यूसीसीआई की गुडली स्थित हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन सुविधा राजस्थान वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट के बारे में प्रतिभागियों को संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट की गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। 

सिंघवी ने कहा कि इण्डस्ट्री की ग्रोथ से ही देश की आर्थिक प्रगति सम्भव है। औद्योगिक उत्पादन के साथ कुछ प्रदूषण होना लाजमी है किन्तु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय अपनाकर इसे कम किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में राज्य सरकार के फैक्ट्रीज एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग, श्रम नियोजन एवं कौशल उन्नयन विभाग के सचिव आई.ए.एस. अधिकारी नवीन जैन का विडियो संदेश प्रसारित किया गया जिसमें नवीन जैन द्वारा चुनाव ड्यूटी के कारण कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कार्यशाला के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के डिप्टी सीईओ अरूण मिश्रा ने कहा कि एनजीटी एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के नियमों तथा उद्योगों द्वारा वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिये सरकार एवं उद्योगों को मिलकर प्रयास करने होंगे क्योंकि पर्यावरण का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है।

कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के उप-मुख्य निरीक्षक डी.एल. डामोर ने विषय विशेषज्ञों का परिचय प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला के तकनिकी सत्र में राजस्थान वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट के साईट इनचार्ज ओंकारनाथ महापात्र ने हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन की प्रक्रिया एवं तकनिक के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. बी.आर. पंवार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं हमारा दायित्व विषय पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मात्र हानिकारक अपशिष्ट नियमों की अनुपालना के उद्देश्य से ही नहीं अपितु स्वयं के जीवन लिये तथा आगे आने वाली पीढियों के लिये पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। 

डाॅ. पंवार ने ग्रीन हाउस गैसों के कारण पृथ्वी के तापमान में वृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन के कारण पेड-पौधों एवं जीव-जन्तुओं के अस्तित्व पर मण्डराते खतरे को विस्तार से समझाया। प्रकृति एवं पर्यावरण में बढते प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु डाॅ. पंवार ने पौधारोपण को बढावा दिये जाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अतिथि संयुक्त श्रम आयुक्त पी.पी.शर्मा ने हानिकारक अपशिष्ट के प्रबन्धन में श्रम सम्बन्धी नियमों की अनुपालना के विषय में जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किये जाने का आव्हान किया।  

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर के सहायक अभियन्ता अनुराग यादव ने हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट के प्रबन्धन के वैधानिक पहलुओं एवं नियमों की अनुपालना के सम्बन्ध में जानकारी दी।

कार्यशाला का संचालन मानद महासचिव प्रतीक हिंगड ने किया। अन्त में यूसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने समापन टिप्पणी के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub