
नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर द्वारा महेश नवमी के अवसर पर लोक कला मण्डल में कल आयोजित ‘एक शाम महेश के नाम’ भक्ति संध्या में प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर श्रोता भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने की। प्रारम्भ में मोहश्वरी, संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, सचिव लक्ष्मीकांत मूदंड़ा, जिनेन्द्र ईनाणी, भरत, महेश ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। महेश नवमी के अवसर पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम का आगाज भजन गायक गोपाल सेन द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश एंव हनुमान वंदना से हुआ। जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक कुमार गिरिराज ने मधुर स्वर में भक्ति सांध्य अमें प्रस्तुति की तो श्रोता अपने ही स्थान पर झूमने लगे।
अन्य भजन गायक सुनील शर्मा की शानदार प्रस्तुति से माहौल पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया। संगठन द्वारा अतिथियों किरण माहेश्वरी, नारायण असावा, अशोक बाहेती, अरूण बल्दवा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। वर्तमान मे बच्चों में आ रहे संस्कारों को देखते हुए उस पर चिन्तन की आवश्कता है। कार्यक्रम का संचालन रागिनी पानेरी ने किया। संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि आज सांय साढ़े सात बजे लोक कला मण्डल में ही समाज की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि गजेन्द्र सेामानी व विशिष्ठ अतिथि गणेशलाल तोषनीवाल होंगे जबकि अध्यक्षता डॅा. जुगलकिशोर छापरवाल करेंगे। इससे पूर्व दोपहर 2 बजे सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में एकल नृत्य तथा समूह नृत्य व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।