एक शाम गुरू अम्बेश के नाम प्रथम भक्ति संध्या कल


एक शाम गुरू अम्बेश के नाम प्रथम भक्ति संध्या कल

श्री अम्बेश गुरू जैन युवक परिषद ’मेवाड़’ की ओर से आज भारतीय लोककला मण्डल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शनिवार को सांय साढ़े सात बजे से भारतीय लोककला मण्डल में उदयपुर मेवाड़ संघ के शिरोमणि प्रवर्तक 1008 अम्बालाल जी म.सा. की 113 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित होने वाली एक शाम गुरू अम्बेश के नाम नामक भक्ति संध्या की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 
एक शाम गुरू अम्बेश के नाम प्रथम भक्ति संध्या कल

श्री अम्बेश गुरू जैन युवक परिषद ’मेवाड़’ की ओर से आज भारतीय लोककला मण्डल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शनिवार को सांय साढ़े सात बजे से भारतीय लोककला मण्डल में उदयपुर मेवाड़ संघ के शिरोमणि प्रवर्तक 1008 अम्बालाल जी म.सा. की 113 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित होने वाली एक शाम गुरू अम्बेश के नाम नामक भक्ति संध्या की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

परिषद के अध्यक्ष भगवतीलाल चौहान ने बताया कि परिषद द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही इस भक्ति संध्या में अहमदाबाद की अस्मिता पटेल एण्ड पार्टी मधुर आवाज मे गुरू अम्बेश पर रचति भक्ति गीतों की बरसात की जायेगी। इससे पूर्व आयोजित होने वाले सम्मान समाराहे में इस अवसर पर समाजसेवी मूलचंद बुरड़ को समाज गौरव अलंकरण एवं सनवाड़ के नितिन सेठिया को युवा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

कोषाध्यक्ष शौकिन चण्डालिया ने बताया कि समारोह के उद्घाटनकर्ता श्रीवर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर के अध्यक्ष ओंकारसिंह सिरोया होंगे। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, खमनोर-अंकलेश्वर के ओमप्रकाश माण्डोत, समारोह के अध्यक्ष चैन्नई के सज्जनराज – कमला मेहता, समारोह गौरव विरेन्द्र डांगी एवं पूर्व महापौर रजनी डांगी होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal