बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में एक कदम
बच्चों को तालीम से जोड़ने के मकसद से लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से दरखानवाड़ी स्थित डायर हॉल में जिले के अल्पसंख्यक समाज के दीनी व दुनियावी तालीम और समाज की तरक्की के लिए शहर के बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में विचार गोष्ठी कि गयी।
बच्चों को तालीम से जोड़ने के मकसद से लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से दरखानवाड़ी स्थित डायर हॉल में जिले के अल्पसंख्यक समाज के दीनी व दुनियावी तालीम और समाज की तरक्की के लिए शहर के बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में विचार गोष्ठी कि गयी।
लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने उदयपुर में शुरू किये गए शिक्षा और कंप्यूटर सेन्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुसलमानों में निरक्षरता को दूर करना और साथ दुनियावी तालीम को बढ़ावा देने के लिए अभी दो सेन्टर शुरू किये गए हैं, जिनमे छोटे बच्चें और नौजवान उर्दू, अरबी के साथ ही कंप्यूटर भी सीख रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेन्टर में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 50 वर्ष तक के बुजुर्ग को तालीम देने के साथ ही लडकियों को सिलाई प्रशिक्षण, होटल मैनेजमेंट, होम वर्क, कंप्यूटर, उर्दू, अरबी के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था दी जाती है।
खलील ने बताया कि अब तक 340 बच्चों में से 117 बच्चे कुरान आमीन करने के अंतिम चरण में है। जिन्हें जल्द ही समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी में खलील ने बताया की सेन्टर में अल्पसंख्यकों के साथ बहुसंख्यकों को भी प्रवेश दिया जा रहा है और साथ ही गरीब व आमिर दोनों ही श्रेणयों के बच्चों को एक साथ एक ही छत के नीचे निशुल्क तालीम देकर हम बच्चों के परिवार का कोचिंग के नाम पर होने वाले खर्च को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
खलील ने बताया कि 2 दिसम्बर को होनहार बच्चों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal