एक हजार लोग रमे गरबा में


एक हजार लोग रमे गरबा में

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गरबा महोत्सव के 8वें दिन कल करबी 1 हजार लोगों ने राजस्थानी व गुजराती परिधानों में गुजराती व फिल्म धुनों पर थिरकते हुए गरबा नृत्य कर उसका पूरा लुत्फ उठाया।

 
एक हजार लोग रमे गरबा में

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गरबा महोत्सव के 8वें दिन कल करबी 1 हजार लोगों ने राजस्थानी व गुजराती परिधानों में गुजराती व फिल्म धुनों पर थिरकते हुए गरबा नृत्य कर उसका पूरा लुत्फ उठाया।

समारोह के मुख्य अतिथि वेदान्ता ग्रुप के उपाध्यक्ष कम्यूनिकेशन पवन कौशिक, विशिष्ठ अतिथि एएसजी आई हॉस्पीटल के प्रमुख डॅा. मयंक शर्मा, कांग्रेसी नेता गोपाल व्यास, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष व्यास, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस के डिविजनल मेनेजर एन.सी.सिंघी, एलाईड इलेक्ट्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप बापना ने महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया।

क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि संभवत: यह देश में पहली बार हुआ कि रोटरी क्लब उदयपुर ने शहर के सातों रोटरी क्लबों रेटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब एलिट, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब कोरपोरेट व रोटरी क्लब उदय सहित इनरव्हील सदस्याओं ने इस महोत्सव में सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ द्वारा महोत्सव के दैरान गरबा कार्यक्रम का सफल संचालन करने पर 40 रोटरी सदस्यों स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर करीब 1 हजार लोगों ने खड़े होकर धाकड़ का अभिवादन किया।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी. धाकड़ ने बताया कि महोत्सव के दौरान आयोजित बेस्ट ड्रेस कपल प्रतियोगिता में सुशील-मनमोहनराज सिंघवी, नीना-नरेनद्र मारू, रीटा-प्रदीप बापना, हेमलता-अशोक बापना; बेस्ट गरबा कपल में बेला-महावीर प्रसाद जैन, लता-पदम द़ुगड़, सुधा-डॅा.अनिल कोठारी, सावित्री-महेनद्र टाया; बेस्ट ड्रेस फीमेल में आशा त्रिपाठी, रचिता शर्मा,दिव्यांशी मूंदड़ा, शिवानी मूंदड़ा, दिव्या जोशी, सोनल, आरती अग्रवाल, निकिता चित्तौड़ा; बेस्ट गरबा फीमेल में रशिता, वैभवी, इन्दु जैन, पूजा जैन, रिया जैन, नैना जैन, चांदनी; बेस्ट ड्रेस मेल में कौशल श्रीमाली, निकुल जैन, गौरव श्रीमाली, नवीन साहू, लवेश श्रीमाली, हिमांशु सोनी, मृदुल श्रीमाली, विवेक जैन; बेस्ट गरबा मेल में मिलिंद दोशी, कानू जैन, लक्षित, संजय साहू, गौरव दलाल, अमरसिंह मेहता, त्रिलोक दवे को पुरूस्कृत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags