एक हजार युवाओं की होगी भर्ती, सरकारी विभागों की लगेगी प्रदर्शनी
जिला प्रशासन रोजगार विभाग एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 जनवरी विशाल रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय महाराणा भूपाल स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में किया जायेगा।
जिला प्रशासन रोजगार विभाग एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 जनवरी विशाल रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय महाराणा भूपाल स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में किया जायेगा।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि मेले में एक ही पाण्डाल परिसर में अस्थाई स्टॉल बनाकर रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन संबंधी समस्त गतिविधियां बेरोजगारो एवं संस्थाओं को नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपनी समस्त योजनाओं, आवेदन पत्रों, कार्यक्रमों आदि की प्रदर्शनी सहित मेला स्थल पर सभी तरह के प्रमाण पत्र बनावें।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र द्वारा निर्देश प्रदान किये है कि वे युवाओं को अधिकाधिक लाभान्वित करें। जिला मेन पॉवर प्लानिंग एण्ड एम्प्लोयमेन्ट जनरेशन काउन्सिल की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह ने जिला उद्योग केन्द्र, मार्गदर्शी बैंक, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मेले में सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं रोजगार योजनाओं के आवेदन भरवायें जाये।
बैठक में रोजगार विभाग के सहायक निदेशक पेमाराम ने वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की।
जिला रोजगार अधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि मेले में जिले के सरकारी विभागों की विभिन्न योजनाओं/सुविधाओं की जानकारी, बेरोजगारों को रिक्त पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार सुविधा, नि:शुल्क केरियर मार्गदर्शन, स्वरोजगार प्रशिक्षण सूचना, आरएएस, आईएएस, शिक्षक, बैंक, सेना आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित व्यक्तित्व विकास संबंधित उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकारी विभागों का शिविर – योजनाओं की लगेंगी प्रदर्शनियां
मेले में सरकारी विभागों – बी.एस.एन.एल., डाक विभाग, जीवन बीमा निगम, रोडवेज, आबकारी, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, जिला परिषद्, नगर परिषद्, कृषि, वन, पशुपालन, मत्स्य, देवस्थान, पर्यटन, परिवहन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आई. टी. आई, पोलीटेक्निक, जिला उद्योग केन्द्र, राजस्थान वित्त निगम, रिको, श्रम विभाग, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सहित मार्गदर्शी बैंक एसबीबीजे, बैंक ऑफ बडौदा एवं राजस्थान बैंक, जीवन बीमा निगम आदि की स्टॉल लगाई जाएंगी।
सरकारी विभागों द्वारा सभी तरह के प्रमाण पत्र-जाति, आय, मूल निवास, रोजगार पंजीयन अक्षत कौशल, विवाह पंजीयन, स्वास्थ्य, नि:शक्तजन, क्रेडिट कार्ड, उद्योग पंजीयन, रोडवेज पास आदि बनाने तथा ड्राइविंग लाईसेन्स की जानकारी दी जायेगी।
सुखाडिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए सुखाडिया विश्वविद्यालय की बेबसाइट तथा एनआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है।
दिनांक 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे महिला आईटीआई प्रतापनगर में आईटीआई, इलेक्ट्रिकल एवं अन्य ट्रेड के युवाओं के लिए मेला पूर्व मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।
आईटीआई अधीक्षक के.जी.पानेरी ने बताया कि आने वाने आशार्थी अपने बॉयोडाटा सहित उपस्थित हो। मार्गदर्शन के पश्चात 24 जनवरी को उन्हें रोजगार मेले में भर्ती में विशेष लाभ प्राप्त होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal