गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में “5 जी एंड आई ओ टी” पर एक दिवसीय बहुत ही आकर्षक और ज्ञानवर्धक ऑनलाइन एक्सपर्ट वेबिनार का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने ने बताया कि इस ऑनलाइन वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में टेलकोक्रेट्स टेक्नोलॉजी के टेक्निकल डायरेक्टर कपिल भूटानी जी थे। भूटानी ने 5जी, रोल ऑफ 5जी इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स( आई ओ टी ),5G के उपयोग व 5G एवं आई ओ टी के परस्पर संबंध के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि 5G नेटवर्क वायरलेस की पांचवी पीढ़ी है। जिसने 2G से लेकर 5G तक का सफर तय किया है 5G की स्पीड 20 जीबीपीएस के आसपास रहने की संभावना है मोबाइल नेटवर्क और आईओटी एक दूसरे के पूरक होते हैं जितनी तेज आपके नेटवर्क की स्पीड होगी उतने ही स्पीड से आपका आईओटी उपकरण काम करेगा। 5जी के माध्यम से हम होम अप्लायंसेज को लो पावर स्लो कनेक्शन से भी कर सकते हैं साथ साथ ही इसमें बैटरी की खपत कम होती है। आईओटी के माध्यम से हम अपने होम ऑफिस के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं तथा रियल टाइम डाटा प्राप्त कर सकते हैं। एक तथ्य के अनुसार अगले 5 से 6 सालों में आईओटी कनेक्टेड उपकरणों की संख्या 50 अरब से ज्यादा हो जाएगी। आईओटी कनेक्टेड उपकरण आज के समय की जरूरत है क्योंकि जमाना अब ऑटोमेटिक मोड की तरफ बढ़ चला है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं डीन स्टुडेंट्स अफेयर्स डॉ राजीव माथुर ने अथितिओ का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि टेलकोक्रेट्स कंपनी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के साथ मिलकर टेक्निकल वर्कशॉप एवं ट्रेनिंग प्रदान करती है इसका इस कंपनी के गिट्स में इस कंपनी के द्वारा ऑनलाइन वेबीनार होना गर्व की बात है।
इस ऑनलाइन वेबीनार में पूरे भारत से 190 लोगों से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया था इस वेबीनार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वित्त नियंत्रक बी एल .जांगिड़ सहित सभी विभागों विभागों के विभागाध्यक्ष व संपूर्ण गीतांजलि परिवार ने कार्यक्रम का लाभ उठाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal