प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 204 विध्यालयों मेंऑनलाइन टेस्ट


प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 204 विध्यालयों मेंऑनलाइन टेस्ट

जिला कलेक्टर उदयपुर के दिशा-निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग उदयपुर, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड उदयपुर के सहयोग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले मे चयनित 204 सरकारी ICT विध्यालयों के कक्षा 10 के 5000 से अधिक विध्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट13से 18 फरवरी 2017के बीच कराया गया।

 
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 204 विध्यालयों मेंऑनलाइन टेस्ट

जिला कलेक्टर उदयपुर के दिशा-निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग उदयपुर, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड उदयपुर के सहयोग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले मे चयनित 204 सरकारी ICT विध्यालयों के कक्षा 10 के 5000 से अधिक विध्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट13से 18 फरवरी 2017के बीच कराया गया।

श्री शिवजी गौड़, जिशिअ प्रथम ने बताया कि कक्षा 10 की बोर्ड कि मुख्य परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो रही है,उसके दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष टीम द्वारा सभी विषयों का संयुक्त वस्तुनिष्ठ टेस्ट कम्प्यूटर परऑनलाइन एवं ऑफ लाइन माध्यम से कराया गया। इस टेस्ट में अब तक विद्यार्थियों द्वारा पढ़े गये सम्पूर्ण कोर्स को शामिल करते हुए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेष था।

30 मिनिट मेंहल किए 60 प्रश्न–जिला समवायक पुष्पेंद्र शर्मा के अनुसार छः दिन तक चले इसटेस्ट में सभी विषयों के संयुक्त असेसमेंटमें विद्यार्थियों ने कम्प्युटर पर अपनी ईमेल आईडी द्वारा क्विज अकादेमी पर लॉगिन कर 30 मिनिट में60प्रश्नों को खासा उत्साह से हल कर पूरे मनोयोग के साथ टेस्ट में भाग लिया।

टेस्ट सम्पन्न होने पर जान सकते हैं परिणाम– प्रोजेक्ट समन्वयक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि टेस्ट सम्पन्न कर विद्यार्थी अपना परिणाम स्वयं जान सकते है और शिक्षक उनका विषयवार आकलन कर उन्हें मार्गदर्शित कर सकेंगे जिससे विध्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में लाभ मिलेगा।

टेस्ट की ऑनलाइनमोनिट्रिंगस्वयं जिला कलक्टरश्री रोहित गुप्ता, साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयमाध्यमिक तथा मोईनी फाउण्डेशनकी टीम द्वाराकि गयी।गौरतलब है कि पूर्व में यह टेस्ट अक्तूबर माह में 161 विध्यालयों में कराया गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags