ऑनलाइन ठग मास्टर पुलिस के हत्थे चढे, नाइजीरिया और मुम्बई से जुड़े थे तार


ऑनलाइन ठग मास्टर पुलिस के हत्थे चढे, नाइजीरिया और मुम्बई से जुड़े थे तार

मुबंई में नाईजीरियन की ओर से फर्जी तरीके से संचालित कॉल सेन्टर से देशभर में ऑनलाइन व नेटबैंकिंग के जरिये ठगी कर उदयपुर के कुछ युवकों के खातों से पैसा निकाला जा रहा था। इस गिरोह के लिए उदयपुर के दो युवक काम करते हुए अपने परिचितों के खातों में ठगी की राशि की मंगवा रहे थे जिससे दोनों युवक यहीं के सर्राफा व्यवसायियों से टैक्स व बिल के आधार पर एक नम्बर में ऑनलाइन सोना-चांदी खरीद कर पुन: उन्हें व्यापारियों को कम दामों में बेचकर नकद राशि प्राप्त कर रहे थे। इस राशि में से वे स्वयं तथा खाताधारक का कमिशन काटकर बाकी राशि हवाला से मुंबई भेज रहे थे। अम्बामाता थाना पुलिस ने मास्टर माइंड न्यू भूपालपुरा पदमावती कॉम्प्लैक्स निवासी संदीप (40) पुत्र देवेन्द्र मोहिंद्रा व उसके साथी भूपालपुरा निवासी नरेश (34) पुत्र उदयलाल पंचोली को हिरासत में लिया है।

 
ऑनलाइन ठग मास्टर पुलिस के हत्थे चढे, नाइजीरिया और मुम्बई से जुड़े थे तार

मुबंई में नाईजीरियन की ओर से फर्जी तरीके से संचालित कॉल सेन्टर से देशभर में ऑनलाइन व नेटबैंकिंग के जरिये ठगी कर उदयपुर के कुछ युवकों के खातों से पैसा निकाला जा रहा था। इस गिरोह के लिए उदयपुर के दो युवक काम करते हुए अपने परिचितों के खातों में ठगी की राशि की मंगवा रहे थे जिससे दोनों युवक यहीं के सर्राफा व्यवसायियों से टैक्स व बिल के आधार पर एक नम्बर में ऑनलाइन सोना-चांदी खरीद कर पुन: उन्हें व्यापारियों को कम दामों में बेचकर नकद राशि प्राप्त कर रहे थे।

इस राशि में से वे स्वयं तथा खाताधारक का कमिशन काटकर बाकी राशि हवाला से मुंबई भेज रहे थे। अम्बामाता थाना पुलिस ने मास्टर माइंड न्यू भूपालपुरा पदमावती कॉम्प्लैक्स निवासी संदीप (40) पुत्र देवेन्द्र मोहिंद्रा व उसके साथी भूपालपुरा निवासी नरेश (34) पुत्र उदयलाल पंचोली को हिरासत में लिया है।

पूछताछ के बाद मुंबई में रह रहे मुख्य सरगना नाइजीरियन केलविन ऊर्फ केलविक व प्रेमाद्वारका दास महिला को नामजद किया है। बताया गया कि नाइजीरियन कुछ दिनों पहले उदयपुर आया था लेकिन वह पुलिस की गतिविधियां के कारण यहां से फरार हो गया, उसकी तलाशी के लिए एक टीम मुंबई गई है। हालांकि पुलिस ने अब तक किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया लेकिन आरोपियों से पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए की नकदी, कई लोगों की बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड, बैंक के वेलकम किट, 20 ग्राम सोने का बिस्किट व करीब 7 किलो 12 ग्राम की 10 चांदी की सिल्लियां बरामद की है।

सूचना पर अम्बामाता थाना पुलिस ने राजीव गांधी गार्डन के निकट नाकाबंदी की तो वहां आरोपित मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने इन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास दो हजार के नोटों की पांच, एक पांच सौ की नोट गिड्डियां सहित कुल 11 लाख रुपए नकद, लेमिनेशन किया हुआ सोने का एक बिस्किट, 999 लिखी चांदी की 10 सिल्लियां बरामद की गई। इसके अलावा हिसाब-किताब की पर्चियां मिली। पुलिस ने आरोपितों से मोटरसाइकिल व समस्त सामान बरामद किया।

Source : Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags