निःशुल्क हाॅबी क्लासेज का शुभारम्भ
सम्यंक सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ, उदयपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रींष्म काल मे महिलाओं के लिए आयोजित किये जाने वाले हाॅबी क्लासेज प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत चार दिवसीय हाॅबी क्लासेज का शुभारम्भ तारक गुरू जैन ग्रंथालय मे हुआ।
सम्यंक सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ, उदयपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रींष्म काल मे महिलाओं के लिए आयोजित किये जाने वाले हाॅबी क्लासेज प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत चार दिवसीय हाॅबी क्लासेज का शुभारम्भ तारक गुरू जैन ग्रंथालय मे हुआ।
हाॅबी क्लासेज की मुख्य अतिथि समाज सेविका मंजु ठाकुर्डिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महिलाएं अपना अधिकाशं समय घर-परिवार की जिम्मेदारीयों मे पुरा करती हैं लेकिन अपनी प्रतिभा को निखारने का उन्हे मौका नही मिलता ऐसे मे सम्यंक सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष हाॅबी क्लासेज से जहां महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौंका मिलता है वहीं घर – परिवार के अलावा अन्य लोगों के साथ इस तरह के प्रशिक्षण मे भाग लेने से वातावरण भी सुखद हो जाता है।
महिला प्रकोष्ठ की संरक्षिका सुमन लुणादिया ने संस्थान की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले सात सालो से महिला उत्थान, स्वावलम्बन आदि क्षैत्रो मे काम कर रहा हैं साथ ही साथ पिछले सात वर्षो से हाॅबी क्लासेज का भी आयोजन कर रहा हैं जिससे अभी तक सैंकडो महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभ मिला है।
प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीता गांगावत ने स्वागत उद्बोधन के दौरान चार दिवसीय हाॅबी क्लासेज की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष करीब 200 महिला एवं बालिकाएं इस क्लासेज मे भाग ले रही हैं जिन्हे स्पार्कल डांस गु्रप के राहुल द्वारा राजस्थानी एवं फिल्मी गीतो पर नृत्य सिखाया जायेगा वही कुकिंग क्लास मे निर्मला सोनी द्वारा मिठाईयां, स्नेक्स, फास्ट फूड आदि व्यंजन बनाना सीखायेगी।
सचिव उषा जैतावत ने कुकिंग एवं डांस क्लास के प्रशिक्षणकर्ता एवं मुख्य अतिथि का माल्यापर्ण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
हाॅबी क्लासेज का शुभारम्भ समाज सेविका मंजु ठाकुर्डिया द्वारा फिता काटकर भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ वही महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओ द्वारा मंगला चरण की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संजीता, कल्पना, जया, सरोज, सीमा, किरण, प्रीति लुणादिया आदि महिला प्रकोष्ठ की सदस्या उपस्थित थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal