क्वीन्स बुटिक का उद्घाटन
पंचवटी स्थित आरके मॉल में नए परिसर में स्थानांतरित क्वीन्स बुटिक का उद्घाटन एनआईसीसी की निदेशक स्वीटी छाबड़ा एवं अर्थ डायग्नोस्टिक्स के निदेशक अरविंदरसिंह ने किया।
पंचवटी स्थित आरके मॉल में नए परिसर में स्थानांतरित क्वीन्स बुटिक का उद्घाटन एनआईसीसी की निदेशक स्वीटी छाबड़ा एवं अर्थ डायग्नोस्टिक्स के निदेशक अरविंदरसिंह ने किया।
बुटीक संचालक रक्षा पोखरना ने बताया कि पहले आरके मॉल में ही एक वर्ष पूर्व क्वीन्स बुटिक का उद्घाटन हुआ था लेकिन उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती मांग और संख्या के मद्देनजर परिसर स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि बुटीक में महिलाओं व युवतियों के लिए डिजाइनर सूट्स, साड़ीज, ड्रेस मेटेरियल, वेस्टर्न आउटफिट्स, कस्टम डिजाइनिंग एक्सक्लूसिव ज्वेलरी, घडिय़ां व एसेसरीज, विन्टर वियर आदि की रेंज उपलब्ध है। पहले ही दिन खासी संख्या में युवा पहुंचे और मनपसंद खरीदारी की।
उद्घाटन के दौरान अभिषेक पोखरना, आर.के.मॉल के संचालक कोमल कोठारी, राजेन्द्र कोठारी, एस.के.पोखरना, प्रिंस सोमानी, एस.के.वर्डिया, तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष एवं जैन जागृति सेंटर के महामंत्री दीपक सिंघवी आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal