पलक कैंसर (स्कोमस कार्सिनोमा) का किया ऑपरेशन


पलक कैंसर (स्कोमस कार्सिनोमा) का किया ऑपरेशन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एस. दास व डॉ. देवेन्द्र जैन ने लगभग 2 घंटे चले जटिल ऑपरेशन में 100 वर्षीय महिला के पलक कैंसर (स्कोमस कार्सिनोमा) की सर्जरी कर किया सफल उपचार।

 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एस. दास व डॉ. देवेन्द्र जैन ने लगभग 2 घंटे चले जटिल ऑपरेशन में 100 वर्षीय महिला के पलक कैंसर (स्कोमस कार्सिनोमा) की सर्जरी कर किया सफल उपचार।

डॉ. दास ने बताया कि सुखेर निवासी 100 वर्षीय महिला टमू पटेल के परिजन उसे नेत्र की समस्या से पीडि़त होने के कारण गीतांजली हॉस्पिटल लाये, यहां इनके नेत्र की जाँच की गई जिसमें पलक कैंसर पाया गया। इसे स्कोमस कार्सिनोमा कहा जाता है। यह कैंसर की तीसरी स्टेज थी। डॉ. दास व डॉ. देवेन्द्र जैन ने परिजनों की सहमति पर इसके लिए सर्जरी करने का निर्णय लिया। लगभग 2 घंटे चले इस ऑपरेशन में आँख के पास की हड्डी को निकाला गया तथा कुछ समय में कृत्रिम आँख लगाई जाएगी। डॉ. दास ने बताया कि इस तरह के कैंसर सन-एक्सपोज़र की वजह से होते है। डॉ. देवेन्द्र जैन ने बताया कि 100 वर्ष की उम्र में भी यह ऑपरेशन संभव हो सकते है।

ऑपरेशन जटिल क्यों था?

डॉ. दास ने बताया कि इसमें सबसे मुश्किल बात महिला की उम्र थी जो 100 वर्ष थी और इस उम्र में काफी जटिलता होती है।

मरीज के परिजनों ने हमें बताया कि मरीज के आंख की पलकों पर फुंसी थी जिससे उसकी नज़र कमजोर पड़ गयी और उसे धुंधला दिखाई देने लगा। नेत्र में दर्द हो रहा था व पीप निकलने लगी। इसके इलाज के लिए कई चिकित्सालयों में उपचार करवाया परन्तु निराशा ही हाथ लगी और उसकी पीड़ा निरन्तर बनी रही। गीतांजली हॉस्पिटल में उचित उपचार के बाद मरीज स्वस्थ है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags