थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

सज्जनगढ़ बायोलाॅजिकल पार्क के पार्किंग स्थल पर तीन दिवसीय ऑर्किड फेस्टीवल के दौरान दूसरे दिन आमजन का खासा उत्साह देखा गया। मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि दर्शकों के लिए थाइलैण्ड से मंगवाए आॅर्किड्स विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। लोग इन्हें खरीदने में भी रूचि दिखा रहे हैं। साथ ही यहां प्रदर्शित अधिकांश ऑर्किड फुलवारी की नाल से लाकर प्रदर्शित किए गये हैं जो वहां प्राकृतिक रुप से पाए जाते हैं।

 
थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

सज्जनगढ़ बायोलाॅजिकल पार्क के पार्किंग स्थल पर तीन दिवसीय ऑर्किड फेस्टीवल के दौरान दूसरे दिन आमजन का खासा उत्साह देखा गया। मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि दर्शकों के लिए थाइलैण्ड से मंगवाए आॅर्किड्स विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। लोग इन्हें खरीदने में भी रूचि दिखा रहे हैं। साथ ही यहां प्रदर्शित अधिकांश ऑर्किड फुलवारी की नाल से लाकर प्रदर्शित किए गये हैं जो वहां प्राकृतिक रुप से पाए जाते हैं।

उपवन संरक्षक हरिणी वी ने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातःकाल 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। यहां पर प्रदर्शित ऑर्किड को निर्धारित मूल्य चुकाकर खरीदा भी जा सकता है।

थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

Click here to Download the UT App

एमजी की छात्राओं ने देखी आॅर्किड प्रदर्शनी

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की स्नात्कोत्तर परिषद वनस्पतिशा़त्र की छात्राओं ने शनिवार को सज्जनगढ में आयोजित आॅर्किड प्रदर्शनी में राजस्थान में पाई जाने वाली 18 प्रजातियों व अन्यत्र आॅर्किड प्रजातियों का अवलोकन एवं अध्ययन किया।

थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

इस अवसर पर डाॅ. सविता चाहर, डाॅ. इन्दु बाला सोनी, डाॅ. फरहत बानू एवं रेखा भाटी के मार्गदर्शन में सज्जनगढ अभयारण्य में पाई जाने वाली वनस्पतियों का अवलोकन व विस्तृत अध्ययन किया।

थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र थाइलैण्ड के आॅर्किड बनें आकर्षण का केन्द्र

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal