‘समावेशी विकास एवं भारत’ विषयक संवाद आयोजित


‘समावेशी विकास एवं भारत’ विषयक संवाद आयोजित

“समाज के गरीब, पिछड़े, दलित आदिवासियों के विकास और उन्नति को कवायद के समानान्तर राज्य का तानाशाही व्यवहार हो ऐसी स्थिति में समावोशी विकास की बाते बेमानी सिद्ध होती है” - उक्त विचार मनन त्रिवेदी, महासचिव अनहद संस्थान अहमदाबाद ने पी.यु.सी.एल उदयपुर तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समावेशी विकास एवं भारत विषयक संवाद में व्यक्त किये।

 

‘समावेशी विकास एवं भारत’ विषयक संवाद आयोजित

“समाज के गरीब, पिछड़े, दलित आदिवासियों के विकास और उन्नति को कवायद के समानान्तर राज्य का तानाशाही व्यवहार हो ऐसी स्थिति में समावोशी विकास की बाते बेमानी सिद्ध होती है” – उक्त विचार मनन त्रिवेदी, महासचिव अनहद संस्थान अहमदाबाद ने पी.यु.सी.एल उदयपुर तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समावेशी विकास एवं भारत विषयक संवाद में व्यक्त किये।

मनन त्रिवेदी ने गुजरात का हवाला देते हुये बतलाया कि राज्य के औद्योगिक विकास के विपरित रोजगार विहीन विकास से बेराजगारी बढ़ रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के अभाव में  महिला, गरीब, आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो रही है। शिक्षा और चिकित्सा बहुत मंहगी है एवं आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर है। मनन ने चुनाव सुधार की जरूरत बतलाते हुए इवीएम के साथ ही कहा कि बेलट पेपर की आवश्यकता है।

‘समावेशी विकास एवं भारत’ विषयक संवाद आयोजित

त्रिवेदी ने इस अवसर पर गुजरात पर बनायी फिल्म का भी प्रदर्शन किया।

वरिश्ठ अधिवक्ता रमेश नन्दवाना ने वर्तमान भारतीय राजनीतिक के व्यक्तियों पर केन्द्रित होने का दुर्भाग्यपूर्ण बतलाते हुए लोकतांत्रिक मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने की बात कहीं। महिला नेत्री चन्द्रा भण्डारी ने कहा कि समाज में हो रहे नैतिक मूल्यों के पतन को रोकना होगा।

समाज विज्ञान के डॉ. श्रीराम लागू ने कहा कि इंसान को भयग्रस्त करना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पीयूसील की उदयपुर ईकाई के अध्यक्ष डॉ. जेनब बानू ने युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाने की जरूरत बतलाई।

संवाद में रियाज तहसीन, डॉ. मंजूर अली बोहरा, स्वतंत्रता सेनानी महेन्द्र प्रताप वया, शिक्षाविद् डॉ. अरूण जकारिया, वरिष्ठ नागरिक राजमल मेहता, अश्विनी पालीवाल, शकुन्तला चौधरी, डी.एस. पालीवाल, मदन नागदा, डॉ. कैलाश बृजवासी, एम.एस. मेडिवाल, के.पी. श्रीवास्तव, ए.आर. खान सहित कई नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ट्रस्ट सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने स्वागत किया धन्यवाद ट्रस्ट अध्यक्ष विजय एस. मेहता ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags