फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन


फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

लायन्स क्लब ने फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मधुमेह, रक्तचाप, शरीर के वजन, पल्सरेट और धमनी अवरोध की जांच की। विशेष रूप से आर्टरी क्लोकेज की जांच के लिए लंबी कतार लग गई थी क्योंकि इस जांच के लिये नवीनतम आधुनिक तकनीक मशीन का उपयोग किया गया। क्लब लेकसिटी ने सेवा सप्ताह के तहत आज आरएमवी स्कूल की 200 छात्राओं की हिमोग्लोबिन जांच करवायी। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि अर्थ डायग्नोसिस ने छात्राअें की ये जांचे निःशुल्क की। इस अवसर पर गीतांजलि हाॅस्पिटल की प्रोफेसर डॉ. अल्का छाबड़ा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दे कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

 

फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

लायन्स क्लब लेकसिटी ने सेवा सप्ताह के तहत आज आरएमवी स्कूल की 200 छात्राओं की हिमोग्लोबिन जांच करवायी। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि अर्थ डायग्नोसिस ने छात्राअें की ये जांचे निःशुल्क की। इस अवसर पर गीतांजलि हाॅस्पिटल की प्रोफेसर डॉ. अल्का छाबड़ा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दे कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. गौरव छाबड़ा ने बालिकाओं को अपनी समस्याओं पर फोकस कर खुशी से उन समस्याओं का सामना करने और उनके स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जन-जन तक समस्याओं व समाधान पंहुचानें के लिए प्रेरित किया

डॉ. प्राची भटनागर ने बालिकाओं को संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, सचिव लायन के.वी. रमेश, लायन जे एस पोखरण, लायन स्वाती कनुकोलन, लायन दीपक हिंगड़, लायन रोशन तायालिया, लायन ए के जैन, लायन एस.के.पोखरण सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

सचिव के.वी.रमेश ने बताया कि इससे पूर्व क्लब ने अध्ययन करने वाले बच्चों के लिये स्कूली बैग वितरीत किये। क्लब ने फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मधुमेह, रक्तचाप, शरीर के वजन, पल्सरेट और धमनी अवरोध की जांच की। विशेष रूप से आर्टरी क्लोकेज की जांच के लिए लंबी कतार लग गई थी क्योंकि इस जांच के लिये नवीनतम आधुनिक तकनीक मशीन का उपयोग किया गया।

Download the UT App for more news and information

शिविर में 300 से अधिक लोगों की जांच की गई। शिविर में मधुमेह जांच के दौरान 8 लोगों को पहली बार मधुमेह होने का पता चला। इस अवसर पर लायन प्रमोद चौधरी, सचिव के वी.रमेश, जोन चेयरमेन लायन रेणु बांठिया, लायन राहुल जैन, लायन दीपक वाही, लायन राजीव मेहता, लायन मनप्रीत सिंह, लायन डॉ बी.एल.दलाल, लायन अभय बांठिया, लायन वर्द्धमान मेहता, लियोनाद आभा दलाल, लायन केजी मूंदड़ा, लायन दीपक हिंगड़, लायन शान्ता हिंगड़, लायन प्रवीण आंचलिया, लियोनेड किरण आंचलिया, लायन ओमप्रकाश धाभाई, लायन नरेंद्र जोशी, लायन एम.एस.पानगड़िया, लायन ए.के.जैन, लायन डी.एस.चौहान, लायन एम.ए.रंगवाला और लायन साकिना रंगवाला, लायन एसएल भदादा मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal