माईनिंग से सम्बन्धित मुद्दों पर परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन
उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पायरोटेक - टेम्पसन्स सभागार में माईनिंग से जुडे मुद्दों पर एक खनन उद्यम
उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पायरोटेक – टेम्पसन्स सभागार में माईनिंग से जुडे मुद्दों पर एक खनन उद्यमियों की एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल ने की।
बैठक के आरम्भ में अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने सभी का स्वागत किया। श्री केजार अली ने माईनिंग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों के सम्बन्ध में जानकारी दी। श्री गुरप्रीत सिंह सोनी ने माईनिंग के क्षेत्र में आ रही वैधानिक एवं अन्य बाधाओं का विवरण देते हुए इनके समाधान हेतु किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।
संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल माईनिंग सम्बन्धी समस्याओं से निपटने के लिये संगठित प्रयास किये जाने का आव्हान किया। खनन से जुडे मुद्दों पर चर्चा के दौरान माईनिंग उद्यमियों द्वारा समस्याओं के हल के सम्बन्ध में अपने विचार रखे।
बैठक में मुमल मार्बल, खेतान इण्डस्ट्रीज, सुदर्शन मिनरल्स, एसोसिएटेड सोपस्टोन, उदयपुर सीमेन्ट, अमन मार्बल, मेहता मार्बल, नलवाया मिनरल, कृष्णा माईनर्स एण्ड ट्रेडर्स, जय वर्द्धमान खनिज, जय पाॅलीमर्स, शुभ संगमरमर, ऋषभ मिनरल, श्री ऋषभ मार्बल, महावीर ग्रीन मार्बल, अरावली पाॅलीआर्ट, अंकुर मिनरल, श्री नीलकण्ठ मार्बल आदि सहित उदयपुर एवं राजसमन्द जिले से माईनिंग से जुडे 45 उद्यमियों ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal