हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स, बी.आई.एस.एल.डी एवं पशुपालन विभाग उदयपुर के साझा प्रयासों के त्हत जावर माइन्स क्षैत्र के 12 गाॅवों में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
यह शिविर नेवातलाई, जावर, सिंधटवाडा, टी.डी, कानपुर, अमरपुरा, रेला, चणावदा, ओडा, रवा, पाडला, व कृष्णपुरा, में आयोजित किये गये। पशु स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत पशुओं को डिवर्मिग, वेक्सिन, ए.आई. तथा बारीश से होने वाले रोगों के बचाव हेतु टीकाकरण व दवाई दी गयी।
शिविर में कुल 510 पशुपालकों के 4435 पशु लाभान्वित हुऐ। शिविर में पशुपालन विभाग से डाॅ. डी.पी.गुप्ता, डाॅ. फारूख अमीन व सहायक राकेश रोत, जीवालाल भगोरा, माधुलाल मीणा, सुनिल मीणा, हरीश चन्द्र डामोर, माया पटेल, महेन्द्र प्रजापत, देवीलाल, रमेश चन्द, मनोहर लाल मीणा, प्रकाश पटेल भी उपस्थित रहें। पशु स्वास्थ्य शिविर में बी.आई.एस.एल.डी सेन्टर इंर्चाज कपिल मोर्दिया ने शिविर को सफलतापुर्वक आयोजित कराया।
इस मौके पर जावर माइन्स के सीएसआर हेड आनंद चक्रवर्ती, शुभम गुप्ता, सुश्री अंजली, फील्ड कोर्डिनेटर मोहन मीणा, बद्री मीणा, अनर्पुणा कुंवर, प्रेम मीणा एवं बायफ समाधान परीयोजना टीम से संकुल प्रभारी महिपाल सिंह सहित राजकुमार मीणा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal